यूपी के बुलंदशहर में रिश्वतखोरी और किसानों की सब्सिडी डकारने के लिए
बदनाम कृषि विभाग के उप-निदेशक ने आज सरेआम सीडीओ को अपनी दबंगई दिखाई है।
अपने घोटाले की पोल खुलने से भड़के एलबी यादव ने सीडीओ पर धौंस जमाते हुए
उनसे अभद्रता की और मुख्यमंत्री से उनकी शिकायत करने की धमकी दे डाली।
कृषि उप-निदेशक एलबी यादव और उनके मातहत अधिकारी पिछले कई महीनों से
किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी डकार रहे है।
उन्होने सैकड़ो किसानों को स्पे्र मशीन की खरीद में मिलने वाली पचास फीसदी
सब्सिडी डकार ली और प्राइवेट कंपनी की घटिया मशीनें अपने सरकारी गोदाम से
किसानों को सप्लाई कर दी।
किसानों की तमाम शिकायतों के बाद जब शनिवार को बुलंदशहर के सीडीओ सीआर
पटेल कृषि रक्षा इकाई के गोदाम का मुआयना करने पहुँचे तो वहाँ सीडीओ के
छापे की सूचना पर पहुँचे उप निदेशक कृषि एलबी यादव उन्हें देखकर भड़क गये।
उन्होने सीडीओ की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए उनसे अभद्रता की और
उन्हें यादव होने की धौंस दिखाकर उनकी शिकायत मुख्यमंत्री और डीएम से करने
की धमकी दे डाली।
उप निदेशक ने आक्रोशित होते हुए गोदाम नही खुलने दिया। जबकि उस गोदाम
में किसानों को अवैध रूप से बेची जा रही सैकड़ो स्पे्र-मशीनें रखी थी।
गोदाम की चैकीदार ने बताया कि प्राइवेट कंपनी कि स्पे्र-मशीनें गोदाम के
अंदर रखी गयी है जो शासनादेश के मुताबिक गलत है। सीडीओ ने कृषि विभाग की एक
और इकाई में छापा मारा तो वहाँ ऐसी ही 30 मशीनें रखी हुई मिली। कृषि रक्षा
इकाई के प्रभारी राकेश कुमार ने तो स्वीकार किया कि गलत तरीके से प्राइवेट
कंपनियों की मशीनें गोदामों से बेची जा रही है।
उप निदेशक कृषि एलबी यादव ने बताया कि सीडीओ अधिकारी है वो कही पर भी
छापा मार सकते है। उनके बुलाने पर में मौके पर गया था और उनके आदेश के
अनुपालन के बाद में चला आया। मैने उन्हें मुख्यमंत्री का नाम लेकर नहीं
धमकाया।
सीडीओ सीआर पटेल ने बताया कि कृषि रक्षा इकाई पर जांच के दौरान मिले
अभिलेखों को जब्त कर लिया गया है। बताया कि मौके पर प्राईवेट कम्पनी की
स्प्रे मशीने सरकारी गोदाम में मिली है। पूरे मामले की रिपोर्ट जांच की
संतुति के साथ जिलाधिकारी को पे्रषित की जा रही है।
Source: http://voinews.in/?p=703
Source: http://voinews.in/?p=703
No comments:
Post a Comment