Monday, 29 February 2016

बुलंदशहर डीएम को सम्मानित करेगें सीएम, जानिए क्यों

यूपी के बुलंदशहर की जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त 5 मार्च को लखनऊ में सम्मानित करेगे। ये सम्मान डीएम बी0 चन्द्रकला को पंचायत चुनावों में जी-तोड़ मेहनत करने और चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मिलेगा। जिले में जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान एक भी हिंसक वारदात नही हुई थी।
राज्य निर्वाचन आयोग से जारी एक पत्र के अनुसार 5 मार्च को लखनऊ विधान भवन के तिलक हॉल में सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में डीएम बी0 चन्द्रकला को सम्मानित किया जायेगा। निर्वाचन आयोग सामान्य पंचायत निर्वाचन-2015 में बी0 चन्द्रकला के सराहनीय योगदान के लिए उनका सम्मान करेगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि होगे और राज्य निर्वाचन आयुक्त इस समारोह की अध्यक्षता करेगे। ज्ञातव्य है कि बुलंदशहर की डीएम बी0 चन्द्रकला ने पंचायत निर्वाचन के दौरान अपने अथक प्रयासों से बुलंदशहर के इतिहास में पहली बार हिंसा की एक भी वारदात हुए बिना शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ था।
डीएम बी0 चन्द्रकला ने इस चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सैकड़ो गाँवों में खुद जाकर ग्रामीणों के साथ बैठकें की। इस प्रक्रिया में कम समय होने के बाबजूद एक-एक दिन में 10-10 गाँवों में बैठकें करके डीएम और पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को मतदान करने और हिंसा से दूर रहने के लिए जागरूक किया था। इसी का असर रहा कि तीन महीनों के दौरान चुनावी हिंसा से संबधित एक भी वारदात जिले में नही हो सकी।
राज्य निर्वाचन आयोग इस समारोह में यूपी के कुल 35 जिलाधिकारी और 26 पुलिस कप्तानों को भी सम्मानित करेगा। इन सभी अफसरों ने पंचायत चुनाव के दौरान बेहतरीन ढंग से अपनी जिम्मेवारी निभाई और राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये। इस सम्मान समारोह का मकसद निर्वाचन के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले अफसरों को प्रोत्साहित करना है।

Source: http://voinews.in/?p=476

Saturday, 20 February 2016

सपा एमएलए आवास के पास से 3 संदिग्ध पकडे ।

मधुमिता हत्याकांड के गवाह व डिबाई से सपा के विधायक गुडडू पंडित को अपनी जिंदगी का खतरा बना हुआ है। विधायक आवास के बाहर एक गाड़ी से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से एक राइफल और चार मोबाइल बरामद हुए है।
विधायक आवास के सामने कार खड़ी करके बदमाश किसी कुख्यात के लिए सपा विधायक की मुखबिरी कर रहे थे। पकड़े गये बदमाशों में से एक आकाश हाल ही में बुलंदशहर जेल से छूटा है। चार महीने पहले आकाश और उसके साथी को पुलिस ने अफसरों से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेजा था। आकाश फिरोजाबाद के सांसद अक्षय यादव का पीआरओ बनकर अफसरों और ठेकेदारों से रंगदारी मांगता था। सपा विधायक की मानें तो सुंदरभाटी गैंग के शार्प शूटर 50 हजार के इनामी बलराज भाटी और जेल में बंद सुनील राठी के लिए आकाश मुखबिरी कर रहा था। पिछले महीने उत्तराखंड की एक जेल में बंद राठी गैंग के गुर्गे ने विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
सपा विधायक गुड्डू पंडित मधुमिता हत्याकांड के गवाह है और इस मामले में सजायाफ्ता हत्यारा राठी गैंग के कुख्यात के साथ ही हलद्वानी जेल में बंद था। सपा विधायक को राठी गैंग और सुंदरभाटी गैंग से अपनी जान का खतरा बना हुआ है।
सपा विधायक गुडडू पंडि़त ने बताया कुछ दिन पहले उनके पास एक फोन कॉल आई थी। फोन करने वाले ने उन्हें मारने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि वह मधुमिता हत्याकांड में सीबीआई के गवाह भी हैं। विधायक ने बताया कि अमरमणि और उसके गुर्गो से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।
चौकी प्रभारी रवि सहगल ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में से एक आकाश हाल ही में बुलंदशहर जेल से छूटा है। पुलिस ने आकाश और उसके साथी को चार महीने पहले अफसरों से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेजा था। आकाश फिरोजाबाद के सांसद अक्षय यादव का पीआरओ बनकर अफसरों और ठेकेदारों से रंगदारी मांगता था।

Wednesday, 17 February 2016

पढ़िए डीएम बी. चंद्रकला के ऑफिस का आंखों देखा नज़ारा ।

chandrakala

VOI News की टीम 10 फरवरी को बुलंदशहर की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला के ऑफिस पहुंची तो वो कार्यालय प्रांगण में बैठी जनता की समस्याएं सुन रही थीं। देश के प्रतिष्ठित टीवी चैनल एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत उनके पास बैठे थे।
जिलाधिकारी से मिलने तमाम लोग आ रहे थे और बिना किसी रोक-टोक के उनसे मिल पा रहे थे। एक महिला अपनी समस्या बताते-बताते रोने लगी तो जिलाधिकारी ने पहले उसे चुप कराया और फिर उसकी पूरी बात सुनी।
उन्हें पता चला कि किस तरह एक छोटी से परेशानी किसी ग्रामीण के लिए बड़ी हो सकती है। उन्होंने तत्काल उस महिला की मदद के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
तभी एक दूसरी महिला अपनी परेशानी बताते हुए बेहोश हो गई। डीएम ने तत्काल एंबुलेंस बुलाने को फोन किया और मताहतों से महिला को पानी पिलाने को कहा। महिला होश में आई और अपनी परेशानी बताई। जिलाधिकारी ने तत्काल उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
एक दिव्यांग भी अपने परेशानी लेकर पहुंचा था। उन्होंने उसकी भी मदद की। हालांकि वो कहती हैं कि मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मैं वही करती हूं जो मेरा काम है। जनता की परेशानी सुनना और उस पर कार्रवाई करना यही तो मेरी जिम्मेदारी है।
एक पूर्व फौजी भी वहां पहुंचे थे, उन्हें भी कोई समस्या थी, उनके सर पर टोपी और सीने पर बैच देखते ही जिलाधिकारी ने हाथ जोड़ कर उन्हें नमस्कार किया और उनकी समस्या सुनी।
VOI News ने देखा कि वे पूरा वक्त जनता के साथ संवाद में मशगूल रहीं और उनकी परेशानियों को सुनती रहीं। वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे सेल्फी प्रकरण में बयान देने का अनुरोध किया तो उन्होंने सौम्य तरीके से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों से यह प्रकरण चर्चाओं में है।
इस प्रकरण पर तो VOI कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन हमारे संवाददाता ने देखा कि जो लोग परेशानी लेकर जिलाधिकारी तक पहुंचे थे उन्होंने ‘डीएम जिंदाबाद’ के नारे लगाए, जो लोग रोते हुए आए थे वो उम्मीद लेकर वापस गए और जो लोग हर ओर से निराशा लेकर आए थे वो अपने साथ आशा लेकर गए।
जहां अमूमन देखा जाता है कि सरकारी अधिकारी काम में हीलाहवाली करते हैं वहीं जिलाधिकारी बी. चंद्रकला काम के प्रति समर्पण का बढ़िया उदाहरण पेश करती हैं। और ऐसे में यह तय है कि ऐसे अधिकारी चर्चाओं में रहेंगे ही।
यहां अनिल कपूर की नायक फिल्म का एक संवाद याद आ रहा है- मैंने एक दिन में ना तो कोई नया काम किया और ना ही कोई अलग काम किया, मैंने सिर्फ वही किया जो एक मुख्यमंत्री को करना चाहिए।
राष्ट्रकवि दिनकर ने लिखा था- यदि सब मिल कर सब राष्ट्रयज्ञ में निभाएं कर्तव्य अपना, तो एक वर्ष में ही हो पूरा मेरा राम राज्य का सपना।
अगर सभी लोग सिर्फ ऐसे ही अपना काम करें तो भारत की तरक्की को रोका नहीं जा सकेगा।

Source : http://voinews.in/?p=54

Tuesday, 16 February 2016

बुलंदशहर को मिली बड़ी कामयाबी, आप भी जान लीजिए ।

बुलंदशहर में महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को डीएम बी0 चन्द्रकला के प्रयासों से कामयाबी मिली है। अब बुलंदशहर प्रदेश के उन अग्रणी 6 जिलों में शामिल है जो गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी अस्पतालों में कराते हैं। जिले में जननी सुरक्षा योजना से आच्छादित प्रसूताओं की संख्या अब 92 फीसदी हो गयी है।
पिछड़ेपन से जूझ रहे बुलंदशहर के एनसीआर में होते हुए भी जागरूकता की कमी के कारण महिला स्वास्थ्य सेवाओं, कुपोषण और बालिका शिक्षा का स्तर बहुत नीचे था। जिलाधिकारी बी0 चन्द्रकला ने इन तीनों समस्याओं पर फोकस करके रणनीति बनाकर जमीनी काम किये जिससे इन क्षेत्रों में बड़ा सुधार हुआ है।
dm-01
जननी सुरक्षा योजना के ताजा आंकड़े बताते हैं कि जिले की 92 फीसदी गर्भवती माताऐं इस योजना से आच्छादित है। जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब घर-घर जाकर इन माताओं की नियमित जॉचें करती हैं। वर्तमान में जिले में इस योजना के तहत शामिल महिलाओं की संख्या तीस हजार से ज्यादा है जिनमें से हाईरिस्क पायी गयी 3800 गर्भवती माताऐं एएनएम और डाक्टरों की निगरानी में है।
सीएमओ डॉ0 दीपक ओहरी ने बताया कि लाभार्थियों के घरों में जाकर नियमित हीमोग्लोबिन और शुगर की जांच कराई जा रही है। ऐसा जिले में पहली बार संभव हुआ है। जिलाधिकारी बी0 चन्द्रकला बताती हैं कि प्रदेश सरकार की इन योजनाओं के जरिये जिले में कई समस्याओं का निदान संभव हो पाया है। अब गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार की एम्बुलेंस सुगम साधन है और इलाज के लिए अस्पताल। बच्चों में कुपोषण रोककर हम समाज की नींव को मजबूत कर रहे हैं।

Source : http://voinews.in/?p=215

Tuesday, 9 February 2016

बुलंदशहर डीएम ने दैनिक जागरण कार्यालय के सामने फिंकवाया कूड़ा ।





लखनऊ। बुलंदशहर में आज सुबह दैनिक जागरण कार्यालय के आगे दो ट्रक कूड़ा फेंक दिया गया। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई। माना जा रहा है कि यह कृत्य डीएम के इशारे पर पालिका कर्मियों ने किया है। जागरण कार्यालय के सामने कूड़े के ढेर देख जब पालिका ईओ को फोन किया गया तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वे शहर से बाहर है। कई बार पालिका में फोन करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो जागरण ने खुद प्राइवेट सफाईकर्मी बुलाकर कूड़ा हटवाया। लोगों का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं वहीं बुलंदशहर प्रशासन के कुछ अधिकारी मुंह की खाने के बाद इस तरह की नीचता पर उतर आए हैं।

सोमवार सुबह करीब सात बजे कूड़ा कचरे से भरे दो ट्रक दैनिक जागरण के सामने पहुंचे और सारा कूड़ा वहीं पर उड़ेल कर चलते बने। कुछ ही देर में वहां उठी दुर्गंध के कारण भीड़ जमा हो गई। वहां पहुंचे जागरण कर्मियों ने नगर पालिका ईओ को फोन कर यहां कूड़ा डालने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता वे शहर से बाहर है। सफाई नायक व अन्य पालिका कर्मियों को कई कार फोन किया गया लेकिन घंटों बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद जागरण ने खुद प्राइवेट सफाईकर्मी बुलवाए और किसी तरह कूड़ा हटवाया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि सेल्फी प्रकरण में डीएम द्वारा जागरण के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद डीएम खुद ही चारों तरफ से घिर गई हैं। खुद को सोशल मीडिया की नायिका समझने वाली डीएम अब सोशल मीडिया में ही 'खलनायिका' बन चुकी हैं। चारों तरफ उनके खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन व टीवी चैनलों तथा सोशल मीडिया में हो रही किरकिरी से झल्लाकर वह अब ऐसी ओछी हरकत पर उतर आई हैं। वहां मौजूद कई लोगों ने कहा कि डीएम के इशारे पर ही पालिका ने यह कूड़ा जागरण कार्यालय के सामने डाला है। अगर ऐसा नहीं था तो बार-बार फोन करने के बाद भी पालिकाकर्मी कूड़ा उठाने क्यों नहीं पहुंचे। कई समाजसेवियों का कहना है कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री देश को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं वहीं बुलंदशहर का प्रशासन इस तरह की हरकतें कर उनकी योजनओं को भी पलीता लगाने में जुटा है। प्रशासन के इस कृत्य की चहुंओर निंदा हो रही है। जहांगीराबाद में तो सपा अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस प्रकरण के बाद तमाम टीवी चैनल भी बुलंदशहर पहुंचने लगे हैं।

आखिर मामला क्या है?
बुलंदशहर के कमालपुर गांव निवासी युवक फराज कलक्ट्रेट में विकास योजना संबंधी बैठक में शामिल हुआ था। पहले दिन उसके परिजनों ने बताया था कि फराज प्रधान के साथ कलक्ट्रेट गया था। फराज ने वहां डीएम के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। प्रशासन का कहना है कि उसे सेल्फी लेने से मना किया गया। उसके विरोध करने पर उसे 151 के तहत जेल भेज दिया गया। इसी खबर को लेकर जागरण ने डीएम का पक्ष जानने की कोशिश की तो जागरण के पत्रकार से बात करते हुए डीएम मर्यादा की सारी सीमाएं भूल गईं। खबर छपने के बाद जागरण के रिपोर्टरों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। डीएम से पत्रकार की बातचीत सोशल साइट्स से लेकर टीवी चैनल तक पर चली। जिले के तमाम सामाजिक संगठनों और युवाओं ने इस उत्पीडऩ के खिलाफ स्वर बुलंद किया। इसके बाद रविवार देर रात जागरण दफ्तर के सामने कूड़ा फिंकवा दिया गया। नगरपालिका के कर्मचारी दबी जबान में मान रहे हैं कि दबाव के चलते ऐसा करवाया गया है

Source : http://m.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-dm-bulandshahr-throwing-two-truck-garbage-in-to-dainik-jagran-office-gate-13556390.html?src=fb

Friday, 5 February 2016

डीएम का जबरन सेल्फी प्रकरण- शहर ने कहा आपराधिक मानसिकता का करेगे विरोध ।

बुलंदशहर में दो दिन पहले एक युवक ने डीएम आफिस में घुसकर जिलाधिकारी बी0 चन्द्रकला की फोटो खींचने की कोशिश की। आरोप है कि उसकी हरकत का सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया तो उसने हाथापाई करते हुए हंगामा किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज दिया। इस घटना की मीडिया कवरेज का जिले के समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने विरोध किया है। गुरूवार को जिला कलैक्ट्रेट में आयोजित एक संवाद में समाज के गणमान्य लोगो ने इसकी निंदा की।
07
कलैक्ट्रेट सभागार में गुरूवार की सुबह शहर के सामाजिक संगठन, महिला अधिकार कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों और कानूनविद् इकठ्ठा हुए। यहाँ एक संवाद का आयोजन किया गया जिसमें जिले की महिला शिक्षाविदों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। संवाद में डीएम के सेल्फी लेने की निंदा की गयी।
06
शिक्षाविद् अनीता त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। हमारे शहर में जिलाधिकारी के साथ हुए इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है। इतना ही नहीं, ऐसी कुंठित मानसिकता को बढ़ावा देने वाले लोग भले ही मीडिया के हो, लेकिन उनका भी विरोध किया जाना चाहिए।
08.jpg
जिला बार एसोसिएशन के सचिव सुमन राघव ने कहा कि किसी की इजाजत के बगैर सेल्फी लेना आपराधिक कृत्य है और आईपीसी की धाराओं में इसकी सजा का उल्लेख भी है। फिर आखिर कोई कैसे इस कृत्य को सही ठहराने की कोशिश कर सकता है। महिलाओं की अस्मिता की रक्षा के लिए बार एसोसिएसन का समर्थन जिलाधिकारी के साथ है।
04
वरिष्ठ कानूनविद् इन्द्रा गोयल ने कहा कि बेटियां हम सबके घर में है। उनकी अस्मिता की जिम्मेवारी पूरे समाज की है। और जब कोई कृत्य कानूनन अपराध है तो भला कैसे उसे सही कहा जा सकता है। ऐसी मानसिकता को बढ़ावा देने से पूरा समाज प्रदूषित हो जायेगा। महिलाओं की अस्मिता की रक्षा के लिए हम सब आगे आयेगे और इस कृत्य का विरोध करेगे।
05.jpg
शिक्षाविद् छवि गर्ग ने कहा कि कहाँ तो हमारे समाज के लोग नौकरशाही को पारदर्शी बनाने की मांग करते है, लेकिन जब इस दिशा में प्रयासरत अफसरों के साथ ऐसी घटनाऐं होगी तो हमारा समाज दिशा भटक जायेगा। महिलाओं की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता स्वीकार्य नही है।
09.jpg
गौरीशंकर डिग्री कालेज की प्राचार्या अंशू गर्ग ने कहा कि किसी की मर्जी के बगैर फोटो खींचना अपराध है। तो फिर कैसे कोई माध्यम किसी की निजता का हनन करने वाले के पक्ष में खड़ा हो सकता है।
02.jpg
पत्रकार डब्बू मित्तल ने कहा कि ये शर्मनाक है कि डीएम के खिलाफ हुए कृत्य का कोई समर्थन करे। ये निजता का हनन है। पूरा पत्रकार समाज और रोटरी क्लब डीएम के साथ है।
03.jpg
पत्रकार नदीम खान ने भी इस शर्मनाक घटना का विरोध किया है। उन्होने कहा कि पूरी पत्रकार बिरादरी इस सोच के खिलाफ है। हम समाज में सकारात्मकता के साथ काम करते है। डीएम को हमारा समर्थन है।
DM-B-Chandrakala.jpg
डीएम के आफिस में क्या हुई थी घटना-
एक फरवरी की शाम बुलंदशहर की जिलाधिकारी बी0 चन्द्रकला अपने आफिस में गोद लिये गाँव कमालपुर के बारे में ग्रामप्रधान और अफसरों के साथ वहाँ के कुपोषण, शौचालय निर्माण और सड़कों के बारे में बैठक कर रही थी। एक युवक खुद को ग्रामीण बताते हुए बैठक में पहुँच गया और उसने वहाँ बैठकर बार्ता कर रही जिलाधिकारी के फोटो खींचने शुरू कर दिये। डीएम ने उसे फोटो खींचने से मना किया तो वह नही माना और फिर सुरक्षाकर्मियों के कहने पर उसे बैठक से बाहर निकाल दिया गया। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उससे जब डीएम के फोटो डिलीट करने को कहा तो उसने सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी और हंगामा करने लगा। पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर थाने भेज दिया जहाँ से उसे शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज दिया गया।

Source : http://www.bulandshahrexpress.in