Tuesday, 9 February 2016

बुलंदशहर डीएम ने दैनिक जागरण कार्यालय के सामने फिंकवाया कूड़ा ।





लखनऊ। बुलंदशहर में आज सुबह दैनिक जागरण कार्यालय के आगे दो ट्रक कूड़ा फेंक दिया गया। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई। माना जा रहा है कि यह कृत्य डीएम के इशारे पर पालिका कर्मियों ने किया है। जागरण कार्यालय के सामने कूड़े के ढेर देख जब पालिका ईओ को फोन किया गया तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वे शहर से बाहर है। कई बार पालिका में फोन करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो जागरण ने खुद प्राइवेट सफाईकर्मी बुलाकर कूड़ा हटवाया। लोगों का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं वहीं बुलंदशहर प्रशासन के कुछ अधिकारी मुंह की खाने के बाद इस तरह की नीचता पर उतर आए हैं।

सोमवार सुबह करीब सात बजे कूड़ा कचरे से भरे दो ट्रक दैनिक जागरण के सामने पहुंचे और सारा कूड़ा वहीं पर उड़ेल कर चलते बने। कुछ ही देर में वहां उठी दुर्गंध के कारण भीड़ जमा हो गई। वहां पहुंचे जागरण कर्मियों ने नगर पालिका ईओ को फोन कर यहां कूड़ा डालने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता वे शहर से बाहर है। सफाई नायक व अन्य पालिका कर्मियों को कई कार फोन किया गया लेकिन घंटों बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद जागरण ने खुद प्राइवेट सफाईकर्मी बुलवाए और किसी तरह कूड़ा हटवाया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि सेल्फी प्रकरण में डीएम द्वारा जागरण के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद डीएम खुद ही चारों तरफ से घिर गई हैं। खुद को सोशल मीडिया की नायिका समझने वाली डीएम अब सोशल मीडिया में ही 'खलनायिका' बन चुकी हैं। चारों तरफ उनके खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन व टीवी चैनलों तथा सोशल मीडिया में हो रही किरकिरी से झल्लाकर वह अब ऐसी ओछी हरकत पर उतर आई हैं। वहां मौजूद कई लोगों ने कहा कि डीएम के इशारे पर ही पालिका ने यह कूड़ा जागरण कार्यालय के सामने डाला है। अगर ऐसा नहीं था तो बार-बार फोन करने के बाद भी पालिकाकर्मी कूड़ा उठाने क्यों नहीं पहुंचे। कई समाजसेवियों का कहना है कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री देश को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं वहीं बुलंदशहर का प्रशासन इस तरह की हरकतें कर उनकी योजनओं को भी पलीता लगाने में जुटा है। प्रशासन के इस कृत्य की चहुंओर निंदा हो रही है। जहांगीराबाद में तो सपा अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस प्रकरण के बाद तमाम टीवी चैनल भी बुलंदशहर पहुंचने लगे हैं।

आखिर मामला क्या है?
बुलंदशहर के कमालपुर गांव निवासी युवक फराज कलक्ट्रेट में विकास योजना संबंधी बैठक में शामिल हुआ था। पहले दिन उसके परिजनों ने बताया था कि फराज प्रधान के साथ कलक्ट्रेट गया था। फराज ने वहां डीएम के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। प्रशासन का कहना है कि उसे सेल्फी लेने से मना किया गया। उसके विरोध करने पर उसे 151 के तहत जेल भेज दिया गया। इसी खबर को लेकर जागरण ने डीएम का पक्ष जानने की कोशिश की तो जागरण के पत्रकार से बात करते हुए डीएम मर्यादा की सारी सीमाएं भूल गईं। खबर छपने के बाद जागरण के रिपोर्टरों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। डीएम से पत्रकार की बातचीत सोशल साइट्स से लेकर टीवी चैनल तक पर चली। जिले के तमाम सामाजिक संगठनों और युवाओं ने इस उत्पीडऩ के खिलाफ स्वर बुलंद किया। इसके बाद रविवार देर रात जागरण दफ्तर के सामने कूड़ा फिंकवा दिया गया। नगरपालिका के कर्मचारी दबी जबान में मान रहे हैं कि दबाव के चलते ऐसा करवाया गया है

Source : http://m.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-dm-bulandshahr-throwing-two-truck-garbage-in-to-dainik-jagran-office-gate-13556390.html?src=fb

No comments:

Post a Comment