Friday, 8 September 2017

Saturday, 3 December 2016

नोटबंदी 25 दिन बाद भी पब्लिक परेशान

बुलंदशहर के लल्ला बाबू चौराहे पर स्तिथ स्टेट बैंक एटीएम पर कैश निकलने के लिए लाइन मैं लगे लोग






Sunday, 30 October 2016

कांग्रेस नेता को घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, फरार



UP के बुलंदशहर में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने ताबड़तोफ फायरिंग कर हत्या कर दी। कांग्रेस नेता को 7 से 8 गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगादी गई है।

– मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशीला विहार का है।
– कांग्रेसी नेता एवं राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा की शनिवार रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
– बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मिठाई देने के बहाने दरवाजा खुलवाया। दो बदमाश अंदर घुस गए।
– दोनों बदमाश शांतिस्वरूप शर्मा को शुभकामनाएं दे रहे थे तभी तीसरा बदमाश नकाब पहनकर अंदर घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
– शांतिस्वरूप शर्मा 7-8 गोली लगते ही जमीन पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गयी।
– बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बाइक पर बैठकर भाग गए।

SSP ने परिजनों से ली जानकारी
– परिजन और पड़ोसियों ने मिलकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
– सूचना पर डीएम अन्जेनय कुमार सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह, एसपी सिटी मानसिंह चौहान, सीओ सिटी और भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया।
– एसएसपी ने मृतक के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

परिजनो को भी मारने की कोशिश
– बदमाशो ने परिजनो को भी मारने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा तोड़ने का उन्हें मौका नही मिल पाया।
– वारदात की वजह गाँव की चुनावी रंजिश बताई जा रही है।

तीन दिन से कर रहे थे रेकी
– दरअसल, शांतिस्वरूप की चुनावी रंजिश गाँव के ही अमित ठाकुर से थी।
– अमित बलराम ठाकुर और अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है।
– अमित ठाकुर हाल ही में जमानत मिलने के बाद जेल से छूटा था और शांतिस्वरूप की हत्या करने के लिए तीन दिन से उनके घर के आसपास रेकी कर रहा था।
– परिजन बताते है कि इस बात की जानकारी शांतिस्वरूप को थी, लेकिन उन्होने यह बात पुलिस को नही बताई।

नेताओं का लगा जमावडा
– शांतिस्वरूप शर्मा की हत्या के बाद कांग्रेसी, बीजेपी नेता उनके घर पहुंचने लगे।
– पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

SSP ने कहा
– एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि शांतिस्वरूप शर्मा की गोली मारकर हत्या की गयी है।
– हत्या के पीछे पूरानी रंजिश बताई जा रही है। हर पहलू पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
– फिल्हाल बदमाशों को पकडने के लिए तीन टीमें गठित की गई।




source : http://voinews.in/congress-leader-killed-in-bulandshahr/

Friday, 28 October 2016

दीपावली पर जनता को मिला तौफा, 2 करोड 83 लाख रूपए से बनेगी सड़क

बुलंदशहर। इस बार की दीपावली जनता के लिए खुशखबरी बनाकर आई है। अनूपशहर की जनता को इस बार टूटी हुई सड़को सड़कों से निजात मिल जायेगी। इस दीपावली अनूपशहर की खस्ता-हाल सड़कों के निमार्ण के लिए शासन की तरफ से 2 करोड़ 83 लाख रूपए का बजट पास हुआ है।

– अनूपशहर के गांव डूंगरा जाट में भैसा दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ बसपा विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने किया।
– इस मौके पर उन्होंने जनता को बताया कि शहर और गांव की टूटी हुई सड़कों के लिए शासन से 2 करोड़ 83 लाख रूपए का बजट पास हुआ है।
– उन्होंने कहा कि जनता का विकास ही हमारा मकसद है।
– विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि लखनऊ विधानसभा में कई बार क्षेत्र की सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था।
– इस बार दीपावली के मौके पर सड़कों के निर्माण का प्रस्ताप पास हो गया।
– उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से धन भी स्वीकृत हो चुका है।
– इन सड़कों के निमार्ण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा।

इन सड़कों का होगा निर्माण-
विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग से डुगरूउ मार्ग, अनूपशहर-आहार मार्ग से खालकपुर सम्पर्क मार्ग, पचदेवरा मार्ग, जहांगीराबाद-अहार मार्ग से पहाडपुर शिकोई मार्ग, मीरपुर से बकोरा मार्ग, बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग से पोडरी बम्बे की पटरी मार्ग, शेखपुर रोरा से भैयापुर मार्ग, जहांगीराबाद से भैयापुर मांजरा मार्ग, जहांगीराबाद-आहार मार्ग से सांखनी पांनी की टंकी पर होते हुए मस्जिद से बाबेजहरा तक सीसी मार्ग और सांखनी से गोधना ककरई सम्पर्क मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 83 लाख रूपए से कराया जायेगा।




source  :  http://voinews.in/diwali-gifts-to-public-in-bulndshahr/

दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर राइफल और सीयूजी फोन छीना

बुलंदशहर। झगडे की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ दबंगों ने मारपीट कर राइफल और सीयूजी मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एपी देहात और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

– मामला पहासू थाना क्षेत्र के अजीजाबाद गांव का है।
– यहां पर दो पक्षों में विवाद हो गया था।
– विवाद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया।
– तभी दबंग लोगों ने पुलिस पर पथराव व मारपीट भी की।
– पथराव और मारपीट में एक दरोगा सहित दो कांस्टेबल घायल हो गए।
– बता दे कि दबंग लोग एक कांस्टेबल से उसकी राइफल और सीयूजी मोबाइल फोन छीनकर ले गए।
– घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एपी देहात और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
– पुलिस आरोपियों को पकडने का प्रयास कर रही है।




source  :  http://voinews.in/dbangon-pelted-stones-at-the-police-in-bulandshahr/