बुलंदशहर। झगडे की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ दबंगों ने मारपीट कर राइफल और सीयूजी मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एपी देहात और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
– मामला पहासू थाना क्षेत्र के अजीजाबाद गांव का है।
– यहां पर दो पक्षों में विवाद हो गया था।
– विवाद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया।
– तभी दबंग लोगों ने पुलिस पर पथराव व मारपीट भी की।
– पथराव और मारपीट में एक दरोगा सहित दो कांस्टेबल घायल हो गए।
– बता दे कि दबंग लोग एक कांस्टेबल से उसकी राइफल और सीयूजी मोबाइल फोन छीनकर ले गए।
– घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एपी देहात और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
– पुलिस आरोपियों को पकडने का प्रयास कर रही है।
source : http://voinews.in/dbangon-pelted-stones-at-the-police-in-bulandshahr/
No comments:
Post a Comment