Monday, 11 April 2016

बुलंदशहर: चोरी का शक था, इस लिए जान से मार दिया

Murder in bsr 

यूपी के बुलंदशहर में एक वकील और उसके दो बेटों ने नौकरानी के ससुर को चोरी के शक में मार डाला। 6 अप्रैल को एडवोकेट के घर में लाखों की चोरी हुई और वकील परिवार ने अपनी नौकरानी के परिवार पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने इस मामले में नौकरानी के परिवार को जॉच के बाद क्लीनचिट दे दी थी।
बुलंदशहर के राधानगर इलाके में वकील के घर में घुसे चोर करीब 60 ग्राम सोने के जेवरात चुरा ले गये। वकील परिवार ने इस घटना में अपनी नौकरानी रजनी और उसके परिवार पर चोरी का शक जताया। पुलिस ने दो दिन नौकरानी रजनी के परिवार के तीन लोगो को थाने में बिठाकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नही मिला तो उन्हें क्लीनचिट देकर छोड़ दिया गया।
रविवार की सुबह नौकरानी रजनी के ससुर होरामसिंह की उस वक्त हत्या कर दी गयी जब वह सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि होराम सिंह के शरीर पर चाटों के निशान है। जिससे एेसा प्रतित होता है कि होराम सिंह की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या की गयी हो। नौकरानी रजनी के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए कहा है कि वकील और उनके पुत्रों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
मृतक की पत्नी ओमवतीन ने पुलिस को बताया कि वकील भूपेन्द्र सिंह राणा के पुत्र बाँबी और सनी अपने साथियों के साथ उनके घर पर आकर उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाते थे। आरोपियों ने उनसे यह भी कहा था कि पुलिस से उन्हें भले ही क्लीनचिट मिल गयी हो, लेकिन वो उसे जिंदा नही छोड़ेगे।
चोरी के मामले में सफाई देते हुए होराम के परिवार का कहना है कि घटना वाली रात उनके घर में जागरण था और परिवार के सभी लोग जागरण में मौजूद थे। पुलिस इस बाद को तफ्तीश में सत्यापित कर चुकी है। लेकिन होराम की हत्या पर पुलिस खुलकर कुछ नही बोल रही है। मामला वकीलों से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूँक-फूँककर कदम रख रही है।
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। मामले की घहराई से जांच की जायेगी, जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Source: http://voinews.in/?p=743

No comments:

Post a Comment