बुलंदशहर। इस बार की दीपावली जनता के लिए खुशखबरी बनाकर आई है। अनूपशहर की जनता को इस बार टूटी हुई सड़को सड़कों से निजात मिल जायेगी। इस दीपावली अनूपशहर की खस्ता-हाल सड़कों के निमार्ण के लिए शासन की तरफ से 2 करोड़ 83 लाख रूपए का बजट पास हुआ है।
– अनूपशहर के गांव डूंगरा जाट में भैसा दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ बसपा विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने किया।
– इस मौके पर उन्होंने जनता को बताया कि शहर और गांव की टूटी हुई सड़कों के लिए शासन से 2 करोड़ 83 लाख रूपए का बजट पास हुआ है।
– उन्होंने कहा कि जनता का विकास ही हमारा मकसद है।
– विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि लखनऊ विधानसभा में कई बार क्षेत्र की सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था।
– इस बार दीपावली के मौके पर सड़कों के निर्माण का प्रस्ताप पास हो गया।
– उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से धन भी स्वीकृत हो चुका है।
– इन सड़कों के निमार्ण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा।
इन सड़कों का होगा निर्माण-
विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग से डुगरूउ मार्ग, अनूपशहर-आहार मार्ग से खालकपुर सम्पर्क मार्ग, पचदेवरा मार्ग, जहांगीराबाद-अहार मार्ग से पहाडपुर शिकोई मार्ग, मीरपुर से बकोरा मार्ग, बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग से पोडरी बम्बे की पटरी मार्ग, शेखपुर रोरा से भैयापुर मार्ग, जहांगीराबाद से भैयापुर मांजरा मार्ग, जहांगीराबाद-आहार मार्ग से सांखनी पांनी की टंकी पर होते हुए मस्जिद से बाबेजहरा तक सीसी मार्ग और सांखनी से गोधना ककरई सम्पर्क मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 83 लाख रूपए से कराया जायेगा।
source : http://voinews.in/diwali-gifts-to-public-in-bulndshahr/
No comments:
Post a Comment