Monday, 25 April 2016

जल संपदा बचाने के लिए सरकार के साथ जनता को आगे आना होगा: केन्द्रीय मंत्री

Sanjeev-Balyan 01 

बुलंदशहर। देश में पड़ रहे सूखे पर केन्द्र की बीजेपी सरकार गंभीर हो गई है। मोदी सरकार ने इस सूखे से निपटने के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सौगात दी है। इस योजना में बहुत कम प्रीमियम पर पूरी फसल का पूरा-पूरा मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा सभी देशवासियों को पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए आगे आना होगा।

बुलंदशहर पहुंचे बीजेपी सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सूखे की स्थिति भयावत है। पिछले दो वर्ष से लगातार सूखा पड़ रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सिचाई योजना की शुरूवात की गयी है। साथ प्रधानमंत्री बीमा योजना की शुरूआत की गयी। उन्होंने कहा कि जब भी सूखा पड़ता है तो फसल बर्बाद होती है। फसल के बर्बाद होने से किसानों का दुख बड़ा जाता है, जब फसल बर्बाद होती है। किसानों पर बैंकों का कर्ज भी होता है जिसे वह समय पर चुका नही पाते जिस वजह से कुछ किसान आत्म हत्या भी कर लेते है।

उन्होंने कहा कि इस से निबटने का एक ही तरीका है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। जिसकी अभी शुरूआत हुई। इस योजना में बहुत ही कम प्रीमियम, गैपिंग नही है। जितन नुक्सान किसान का होगा उसे पूरे का मुआवजा मिलेगा। वालियान ने कहा कि आज भी देश में 45 प्रतिशत मात्र ऐसी भूमि है जहां अलग-अलग श्रोतो से सिचाई की जाती है। उन्होंने कहा कि आज भी 55 प्रतिशत भूमि ऐसी है जहां बारिश से सिचाई होती है।
केन्द्रय मंत्री ने कहा कि जब तक हम सिंचित भूमि नही बढ़ायेगे हर वर्ष देश के किसी न किसी हिस्से में सूखा पड़ता रहेगा। जिससे समस्या उत्पन्न होती रहेगी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मकसद है कि सिचाई के साधन बडाये जाये। उन्होंने कहा कि यूपी के 100 से ज्यादा तलाब खत्म हो चुके है और पानी का संकट बरकरार है। उन्होंने कहा कि अंधाधुन जल का दोहन हो रहा है। अब तो स्थिति यह कि गांव में भी पानी के लिए समरसेविल का उपयोग होता है।

उन्होंने कहा कि जल को बचाने के लिए आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा। जल इतनी बड़ी प्राकृतिक सम्पदा है इसको बचा कर रखना पडेगा। इस में सरकार और जनता को साथ मिलकर पानी को बचाने की तरफ अपने कदम उठाने होगे। अकेली सरकार ही पानी को नही बचा सकती।

source : http://voinews.in/?p=960#.Vx2Rh86SRik.facebook

केन्द्रीय मंत्री का बयान-लखनऊ से बिकते है जिले, थाने और चौकियां

Sanjeev-Balyan 01

बुलंदशहर। पुलिस हिरासत में वृद्ध की मौत के मामले में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राज्य सरकार और उसकी पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है। संजीव बालियान ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस के अधिकारियों को जिले बेच रही है और अधिकारी थाने बेच रहे है। प्रदेश में मानवाधिकारों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है।

बुलंदशहर में पुलिस हिरासत में वृद्ध की मौत के बाद एक लाख रूपये देकर मामला दबाने के मामले में अब केन्द्र सरकार तल्ख हो गयी है। रविवार को बुलंदशहर पहुंचे बीजेपी सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि पुलिस कप्तानों को लखनऊ से जिले बेचे जा रहे है। जिले खरीदने वाले पुलिस अधिकारी जिले में थाने बेच रहे है। कानून व्यवस्था नाम की चीज खत्म हो चुकी है और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ये गोरखधंधा चल रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने पुलिस हिरासत में वृद्ध की मौत पर पुलिस अधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि संवेदनहीन अधिकारियों ने न्याय देना तो दूर मौत के आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई तक नही की।

संजीव बालियान ने कहा कि पुलिस हिरासत में मौत होना बेहद गंभीर मामला है। यह मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन है। जिस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी। आरोपियों का निलंबन होना चाहिए था लेकिन इस मामले की पुलिस अधिकारियों ने जॉच तक नही की। केन्द्रीय मंत्री ने पीडि़त परिवार से मिलने और तथ्यों को जुटाने की जिम्मेवारी बुलंदशहर के सांसद डॉ0 भोलासिंह को दी है। केन्द्र सरकार को सारे तथ्यों से अवगत कराकर मामले में निष्पक्ष जॉच और पीडि़त परिवार को इंसाफ के लिए कोशिश की जायेगी।

75 वर्षीय ओमी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिसवालों ने उसके शव को रिक्शे में लदवाकर जबरन उसके गाँव भेज दिया था। आरोपी दारोगा द्वारा एक वीडियो में यह खुलासा किया गया था कि वह मौत के मामले में समझौता कर रहा है। बाद में पुलिस अधिकारियों के पीडि़त परिवार पर दबाब के बाद हुए समझौते में मृतक के बेटे ने स्वीकार किया कि पुलिस ने एक लाख रूपये देकर मामले की तहरीर बदलवा दी।


source : http://voinews.in/?p=969#.Vx2Rc7qPRao.facebook

Sunday, 24 April 2016

फरार माल्या को गिरफ्तार करने लंदन जायेगी बुलंदशहर पुलिस

Vijay-Mallya

बैंकों के 9 हजार करोड़ रूपए के कर्जदार और राज्यसभा सांसद विजय माल्या को देश की बड़ी जॉच ऐजेंसियां भले ही नही पकड पाई हो। लेकिन आजम खाँ की भैसें तलाशने वाली यूपी पुलिस अब विजय माल्या को तलाशने ब्रिटेन जायेगी। बुलंदशहर सीजेएम कोर्ट के आदेश पर विजय माल्या और किंगफिशर के सीईओ के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
बुलंदशहर के को-पायलट आकाश शर्मा ने फरवरी 2006 में डैक्कन एआरलाइंस में को-पायलट के तौर पर ज्वाइन किया था। 2008 में किंगफिशर ने डैक्कन का अधिग्रहण कर लिया और इस अधिग्रहण के बाद पायलट आकाश को दो लाख छब्बीस हजार रूपये प्रति माह तनख्वाह मिलती थी। लेकिन अगस्त 2012 से किंगफिशर ने मंदी और घाटे की नौटंकी करके आकाश और उसके जैसे सैकड़ो कर्मचारियों की तनख्वाह रोक दी गयी। अधिग्रहण के बाद किंगफिशर ने आकाश का टीडीएस तो काटा लेकिन आयकर विभाग में उसे जमा नही किया।
वकील व आकाश के पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि चार साल पहले किंगफिशर में पायलट रहे आकाश शर्मा ने 2014 में जब नौकरी छोड़ी तो विजय माल्या की कंपनी पर उनके वेतन का 44 लाख रूपया बकाया था। बुलंदशहर की जिला अदालत में सितंबर-2014 में आकाश शर्मा ने अपने वेतन की वसूली के लिए विजय माल्या के खिलाफ परिवाद डाला। कोर्ट से बाहर हुए सैटलमेंट में आकाश शर्मा आधा वेतन लेने पर राजी हो गये। लेकिन किंगफिशर ने यह वायदा किया कि टीडीएस का 9 लाख रूपया कंपनी आयकर विभाग में जमा करेगी। लेकिन तय शर्तो और वक्त के बाबजूद किंगफिशर ने वादाखिलाफी की और टीडीएस की रकम इनकम टैक्स विभाग को नही दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है और अब तफ्तीश के लिए लंदन जाने का मन बनाये बैठी है।
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद आज नगर कोतवाली पुलिस ने विजय माल्या के खिलाफ धोखाधडी की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कमलेश शुक्ला को दी गयी है। एक परिवेक्षक अधिकारी के नेतृत्व में लंदन जाने के लिए आधा दर्जन लोगों की टीम गठित की जा रही है। राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय और गृहमंत्रालय से संबंधित अनुमतिया प्राप्त करके उचित कानूनी कार्रवाई के लिए यह टीम संकल्पित है।

4 से 7 लोगों की होगी टीम-
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि विजय माल्या को पकडने के लिए टीम के गठन पर विचार किया जा रहा है। टीम के सदस्यों के लिए एक प्रारूप तैयार किया गया है ऊपर से स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि विजय माल्या को पकडने वाली टीम में 4 से 7 सदस्यों को रखा जायेगा।

एसएसपी या एसपी सिटी के नेतृत्व में जायेगी पुलिस टीम-
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि विजय माल्या को पकडने वाली टीम के लिए एक परिवेक्षक अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा। बताया कि हो सकता है कि टीम का नेतृत्व एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव या फिर एसपी सिटी राममोहन सिंह स्वयम करें। उन्होंने बताया कि विजय माल्या को पकडने वाली टीम की स्वीकृति के बाद टीम 10 दिनों के अन्दर लंदन के लिए रवाना हो जायेगी।

विदेश मंत्राल्य व गृहमंत्रालय से लेनी है स्वीकृति-
एसपी सिटी ने बताया कि विजय माल्या को पकडने लंदन जाने से पहले विदेश मंत्रालय, गृहमंत्रालय, शासन व डीआईजी से स्वीकृति लेने होगी। उन्होंने बताया कि जाने वाली टीम के नामों की स्वीकृति मिलने के बाद विदेश मंत्रालय को लिखा जायेगा। वहां से वीजा की कार्रवाई पूरी होगी।

420, 406 की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा-
एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार को सीजीएम कोर्ट के आदेश के बाद नगर कोतवाली में विजय माल्या के खिलाफ 420 व 406 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मुकदमें की विवेचना एसएसआई कमलेश शुक्ला को दी गयी है।

6 अक्टूबर 2015 में होना था हाजिर-
पायलेट आकाश ने बताया कि बकाया टीडीएस, वेतन और प्रोवीडेंट फंड की रकम करीब 40 लाख रूपये की मांग को लेकर अदालत में केस दायर किया था। कर्मचारी का टीडीएस लेकर उसे आयकर विभाग में जमा न करना अदालत ने धोखाधडी माना है। एसीजेएम प्रथम उमाकांत जिंदल की अदालत ने किंगफिशर के मालिक विजय माल्या और सीईओ संजय अग्रवाल को पार्टी बनाते हुए उन्हें सम्मन जारी कर दिया था। विजय माल्या और संजय अग्रवाल को बुलंदशहर के एसीजेएम कोर्ट में 6 अक्टूबर, 2015 में हाजिर होना था।

Source :  http://voinews.in/?p=948#.VxyG2OJcNxg.facebook

Saturday, 23 April 2016

हत्यारोपी फौजी का पेरौकार बना मेरठ का बड़ा पुलिस अफसर, गिरफ्तारी रूकवाई

बुलंदशहर में 16 फरवरी 2016 को ससुराल आये बीएसएफ के एक फौजी ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. किशोर का गुनाह केवल इतना था कि फौजी ने जब किशोर को गाली देकर शराब पीने के लिए पानी मांगा तो उसने मना कर दिया था. घटना की चश्मदीद मृतक की मां है, लेकिन मेरठ में तैनात एक पुलिस अधिकारी के दबाब में बुलंदशहर पुलिस ने हत्यारोपी फौजी की गिरफ्तारी नही की है.
14 साल के अंकित उर्फ लल्ला को 16 फरवरी 2016 को बुलंदशहर के अगवाना गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एसएसपी बुलंदशहर की चौखट पर आज आंसू बहा रही मां ने अपने बेटे को बीएसएफ फौजी संजय की पिस्टल से निकली गोली का शिकार होते अपनी आंखों से देखा था. इस बेबस मां के बेटे ने बागपत निवासी फौजी संजय के शराब के पैग के लिए पानी लाने से इंकार कर दिया था. संजय ने अंकित को गालियां दी और एकाएक अपनी पिस्टल निकालकर उसे मार डाला.
हत्यारोपी फौजी का पेरौकार बना मेरठ का बड़ा पुलिस अफसर, गिरफ्तारी रूकवाई
मृतक अंकित की मां विमलेश इस मामले की चश्मदीद गवाह है. वह बताती है कि दो महीने हो चुके है. एसएसपी, डीआईजी और आईजी तक से उन्होंने इस मामले में हत्यारोपी की गिरफ्तारी की फरियाद की है. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नही की. थाना पुलिस ने उन्हें बताया कि बड़े अधिकारी का मेरठ से दबाब है जिसके चलते हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही की जा रही है.
विमलेश के बयान को पुलिस की अब तक की जांच सत्यापित करती है. पुलिस ने शादी का जो वीडियो हासिल किया है उसमें आरोपी अपनी लायसेंसी पिस्टल के साथ मौजूद है. थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानटी वारंट भी हासिल किया और जिले के अधिकारियों ने आरोपी को जेल भेजने में पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन आरोप है कि मेरठ में तैनात पुलिस के बड़े अधिकारी ने सीधे थानेदार को फोन करके कार्रवाई रोकने का आदेश दे दिया. तब से कोर्ट का आदेश और अब तक की तहकीकात पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल रखी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारोपी ने अपनी विंग के अधिकारी के जरिये मेरठ के पुलिस अधिकारी से सांठगांठ करके कार्रवाई में रोड़ा अटकाया है. मेरठ के इसी पुलिस अधिकारी की शह पर हत्यारोपी नौकरी ज्वाइन करके लंबी छुट्टी लेकर गायब है. पुलिस को उसके घर पर वह मौजूद नहीं मिला. मेरठ के पुलिस अधिकारी चाहते है कि थाना पुलिस इस मामले में हत्यारोपी को क्लीनचिट दे दे. इसलिए, हत्यारोपी फौजी के रिश्तेदार पुलिस की शह पर लगातार केस वापस न लेने पर अंकित की मां को खत्म करने की धमकियां दे रहा है.
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने भी हत्यारोपी के खिलाफ एनबीडब्लू लिये जाने की बात स्वीकारी है, लेकिन गिरफ्तारी न होने की साफ वजह उन्होंने नहीं बतायी. उन्होंने कहा कि वह गिरफ्तारी की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही हत्यारोपी जेल की सलाखों के पीछे होगा.


Source : http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/murder-accused-bsf-jawan-is-being-saved-by-senior-police-officer-in-meerut-1404842.html

44 डिग्री में बिना बिजली-पंखे के पढ़ने को मजबूर यूपी के नौनिहाल

बुलंदशहर में आठ सौ से ज्यादा ऐसे सरकारी प्राइमरी स्कूल है जिनमें पिछले एक दशक से बिजली-पंखे का इंतजाम नही है. जब पारा 44 से पार हो गया तो शिक्षा विभाग को इन स्कूलों की याद आयी है. इन स्कूलों में पंखे और बिजली कनेक्शन के लिए अब बीएसएस साहब ने शासन से बजट मांगा है.
बुलंदशहर सिटी की पुलिस लाइन के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पंखा, फिटिंग और बिजली कनेक्शन बीते सात सालों से सफेद हाथी बनकर खड़े है. इस स्कूल की हैड मास्टर श्रीमती यास्मीन बानो बताती हैं कि 2011 में यूपी की मुख्यमंत्री मायावती के आने की खलबली के बाद स्कूल के स्टाफ ने अपनी जेब से खर्चा करके कुर्सी बचाने के लिए बिजली फिटिंग और पंखा लगवाया था. मायावती के खौफ से डरे बिजली अफसर स्कूल में खंभा लगाकर अवैध कनेक्शन भी कर गये. लेकिन खौफ खत्म होने के बाद कुछ दिन पंखा चला और फिर हमेशा के लिए बंद हो गया. अब स्कूल के बच्चे और सारे शिक्षक गर्मी में ही शिक्षण कार्य करते हैं.
44 डिग्री में बिना बिजली-पंखे के पढ़ने को मजबूर यूपी के नौनिहाल
सिविल लाइंस प्राइमरी पाठशाला-एक के छात्र रिंकू बताते है कि स्कूल में इमारत के नाम पर केवल एक कमरा है और उसमें 40 बच्चों के बैठने के बाद गर्मी से बुरा हाल होता है. मास्टरजी से कहते है कि पंखा लगवा दो, लेकिन वह भी क्या करे. स्कूल में बिजली ही नही है.
हाथ से पंखा झेलकर स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही इसी स्कूल की हैड मास्टर नुसरत फातिमा बताती है कि देहात में बिजली कनेक्शनों के लिए सरकार ने पैसा दिया, लेकिन शहरी इलाकों के स्कूलों के लिए कभी सोचा भी नही गया. किसी भी स्कूल में बिजली का कनेक्शन तो दूर, पंखा लगाने या फिटिंग के बारे में भी नही सोचा गया. हर साल तपती गर्मी में बच्चों को पढ़ाना पढ़ता है और बच्चे ऐसे माहौल में बेहाल हो जाते है.
बुलंदशहर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की हालत घोटालों और शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही से बेहाल है. जिले में करीब 2475 प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्कूल है. हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में करीब-करीब सभी स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया था.
इन केन्द्रो पर बिद्युतीकरण और पंखा लगाये जाने का प्रावधान था. इस काम के लिए लाखों रूपये का बजट भी आया. लेकिन सारा कार्यक्रम कागजों पर ही सिमटकर रह गया. विद्युतीकरण के नाम पर विभाग को मिले पैसा का क्या हुआ कोई नही जानता.
जिले में अभी भी 800 से ज्यादा ऐसे स्कूल मौजूद है जिनमें बिजली कनेक्शन नही है. बिजली नही है तो पंखा नही है और जब पंखा नही है तो स्कूल के बच्चे 44 डिग्री पारे में कैसे पढ़ रहे हैं आप अंदाजा लगा सकते है. सैकड़ों करोड़ रूपये बेसिक शिक्षा पर फूँकने वाली सरकार के अधिकारी जब स्कूलों में बच्चों के बैठने का इंतजाम ठीक से नही कर पाते तो उनको पंखा झलते मास्टरजी भला कितनी देर पढ़ा सकते हैं.
बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम बताते है कि जितना बजट मौजूद था उससे विद्युतीकरण के लिए स्कूलों को जारी कर दिया गया है. लेकिन अभी करीब 800 स्कूल ऐसे है जिनके विद्युतीकरण बजट के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि अप्रैल के अंत में भेजे गये प्रस्ताव का बजट कब तक आयेगा. बीएसए साहब ने बस इतना कहा कि अधिकारी अपना काम कर रहे है.
व्यवस्था का माल खाकर हाथ झाड़कर खड़े हो जाना शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आदतों में शुमार हो चुका है. मई में केवल 20 दिन स्कूल खुलने है. सरकार से बजट मांगा गया है. यह बजट कब आयेगा और कहां खपेगा ये तो शिक्षा विभाग के अफसरों के अलावा राम ही जानते है, लेकिन चिलचिलाती गर्मी से इन नौनिहालों को कैसे निजात दिलाई जाये..ये आज का सवाल है जो इन अफसरों के सामने मुंह उठाये खड़ा है.



Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/no-electricity-at-bulandshahr-primary-schools-1404813.html

Friday, 22 April 2016

हनुमान जयंती के उपलक्ष में हुई भजन संध्या पर भाव विभोर हुऐ भक्त

बुलंदशहर के रामा एन्क्लेव में स्तिथ मनकामेश्वर मंदिर पर हनुमान जयंती के उपलक्ष में आयोजित भजन संध्या का आनंद उठाते भक्त





 

Monday, 18 April 2016

बुलंदशहर: वाहन चोरी में बनाना था शतक, पुलिस ने किया अरेस्ट

VAHAN_CHOR

दिल्ली, नोएडा, हरियाण, अलीगढ, मथुरा, आगरा से वाहन चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके पास से दो दर्जन बाइक व दो कार बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि वाहन चोर शातिर किस्म के है। एसएसपी ने कहा कि वाहन चोर बाइक चोरी करने के बाद उसे जसराना ले जाकर 25 सौ रूपए में बेचते थे।
एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि खुर्जा नगर पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन चोरों को अरेस्ट किया है। इन चोरों के पास से चोरी की 24 बाइक और दो कार बरामद हुई है। खुर्जा नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पहासू तिराहे पर चोरी की बुलेरों कार से तीन चोरों को अरेस्ट किया है।
एसएसपी ने बताया कि तीनों वाहन चोरों ने पूछताछ में बताया कि वाहन चोरी की वारदात बुलंदशहर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हरियाणा व दिल्ली से करते थे। पुलिस ने मुकेश खटीक, मुकेश राघव व गैंग लीडर भोला उर्फ पवन को अरेस्ट किया है।
गैंगलीडर भोला ने पुलिस को बताया कि मैरिज होम, अस्पताल व बैक के पास से वाहन चोरी करके भीड-भाड वाले इलाकों में घुसकर गायब हो जाते थे। भोला ने बताया कि चोरी किए गये वाहनों को एक स्थान पर सुरक्षित रखकर वहां से एक-एक वाहन को बेचने के लिए ले जाते थे।
2500 से 3500 में बेचते थे बाइक
गैगलीडर भोला ने बताया कि चोरी की गई बाइकों को जलेशर और जसराना ले जोकर बेच देते थे। एक बाइक को 2500 से लेकर 3500 में बच देते थे। कुछ बाइकों को कटवा कर उसके पार्टस बेच देते थे।
चोरी में बनाना था शतक
भोला ने बताया कि उसका सपना था कि वाहन चोरी में शतक मारा जाए। लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही अरेस्ट कर लिया। भोला ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने एक महीने में 24 बाकइ और दो कारों पर हाथ साफ किया था। लेकिन वहान चोरी में शतक मारने से पहली पुलिस ने उसे और उसके गैंग के दो लोगों को अरेस्ट कर दिया।


Source: http://voinews.in/?p=872

राशन कार्ड से नहीं , नयी स्कीम के अंतर्गत मिलेगा राशन

बुलंदशहर। सरकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अब आपको राशन सिर्फ राशनकार्ड से नहीं मिलेगा। सरकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के नये नियम के अंतर्गत अब आप को राशन तभी मिल पायेगा जब आप अपना फिंगर प्रिंट मैच करवायेंगे।
सरकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में ये नया नियम राशन बाँटने में हो रही घपले को रोकने के लिए किया गया है। इसके लिए सरकार विशेष रूप से (पीओएस) पॉइंट ऑफ सेल्स स्कीम की शुरुआत करने जा रही। यह स्कीम जून तक प्रदेश के 25 टाउन एरिया में लागू होगी। जिसमें बुलंदशहर के डिबाई और छतारी को लिया गया है।
इस स्कीम के अंतर्गत सभी कोटेदारों की राशनों की दुकान पर एक बायोमीट्रिक डिवाइस भी लगाई जायेगी। इस बायोमीट्रिक डिवाइस पर राशन कार्ड धारक को अपना फिंगर प्रिंट देना होगा। अगर आपका फिंगर प्रिंट रिकॉर्ड मैच नहीं किया तो आप को राशन नहीं मिलेगा।
डीएसओ केबी सिंह ने बताया कि पीओएस स्कीम में बुलंदशहर के डिबाई और छतारी कस्बे को शामिल किया गया है। दोनो जगह के लोगों के आधार कार्ड के डाटा को राशन कार्ड धारक के रिकॉर्ड के साथ जोड़ा जाएगा। रिकॉर्ड मैच नहीं करने पर राशन नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीओएस मशीन को हर दुकान पर लगाया जायेगा।


Source: http://voinews.in/?p=870

Sunday, 17 April 2016

बुलंदशहर: जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

Thursday, 14 April 2016

मां के इस मंदिर में पूरी होतीं हैं सभी मुराद, आप भी करें दर्शन

बुलंदशहर। जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर खुर्जा में श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर को खुर्जा वाली मैया के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में अष्टधातु की 4.5 टन वनज की 27 खंडों में बनी शक्ति स्वरूपा की मूर्ति है, जिसमें मां के नौ रूप समाहित है।
मां की है विलक्षण मूर्ति
श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में अष्टधातु की चार टन वनज की 27 खंडों में बनी शक्ति स्वरूपा की मूर्ति है, जिसमें मां के नौ रूप समाहित है। इस अटठारहभुजी मर्ति में श्रद्धालु देवी मां के सभी नौ रूपों के दर्शन करते है। मंदिर के सचिव डा. मोहनलाल का दावा है कि मां दुर्गा कि ऐसी विलक्षण मूर्ति भारत में दूसरी और कहीं नही है।
Mata-02
एक में समाए महामाई के नौ रूप
श्रीनवदूर्गा मन्दिर में आदिशक्ति माँ जगद्म्बा के सभी नौ रूपो का श्रंगार भी हर रोज अलग-अलग होता है। श्रंगार से एक दिन पहले मां की पोशाक की पूजा होती है। इस विग्रह को ‘श्री दुर्गा पंचायत’ का रूप दिया गया है, जिसमें माँ भवानी एक रथ पर कमलासन मुद्रा में विराजमान हैं। उनके दायीं ओर हनुमान जी और बायीं ओर भैरों जी उनकी अगुवाई कर रहे हैं। रथ के शीर्ष पर भगवान शंकर विराजमान हैं तथा रथ के सारथी हैं भगवान श्री गणेश।
परिक्रमा का विशेष महत्व
श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर के चारों ओर एक परिक्रमा मार्ग का भी निर्माण किया गया है। जिसकी 108 परिक्रमाओं की कुल लम्बाई श्री गोर्वधन परिक्रमा मार्ग के बराबर है। कहते हैं कि नवरात्रियों में मन्दिर की 108 परिक्रमा करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं। नवरात्रियों में मन्दिर की 108 परिक्रमा करने का विषेश महत्व भी है।
Mata-03
दो हजार वर्ग में फेला है मंदिर
खुर्जा जीटी रोड स्थित अलीगढ चुगी के निकट करीब दो हजार वर्ग गज में श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर बना हुआ है। भूतल से मन्दिर की ऊँचाई 30 फीट व इसके शिखर की ऊँचाई 60 फीट है। मन्दिर के मुख्य द्वार का निर्माण इस तकनीक से किया गया है कि सड़क से ही माता रानी के मुख्य भवन के दर्शन किये जा सकते हैं। मन्दिर प्रांगण में सभी दीवारों व छत पर दिल्ली व जयपुर के कलाकारों द्वारा शीशे की महीन कारिगरी की गयी है।
एक साल में तैयार हुई थी मूर्ति
श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में स्थापित मूर्ति लखनऊ के मूर्तिकार सुनील प्रज्जापति समेत दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, मथुरा, बनारस व अलीगढ के करीब 100 से अधिक कलाकारों और मूर्तिकारों के प्रयासों से तैयार हुई थी। इसे बनने में एक वर्ष का समय लगा था।
04
14 फुट ऊंची और 11 फुट चौडी है मां की मूर्ति
दुर्गा माता की अद्वितीय मूर्ति अष्टधातु से बनी इस अटठारहभुजी मर्ति में श्रद्धालु देवी मां के सभी नौ रूपों के दर्शन करते है। यह मूर्ति 14 फुट ऊंची और 11 फुट चौड़ी मूर्ति में मां दुर्गा कमल के आसन पर विराजमान है। मूर्ति का निर्माण एक पिलर पर टिका है।
देवी मंदिर में विशेष आरती
श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में सुबह विशेष आरती के बाद मां का दरबार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है। मन्दिर के सचिव डा. मोहनलाल ने बताया कि सुबह पांच बजे की मंगला आरती और मुख्य आरती का मनोकामना पूरी होती है।
Mata-05
अष्टमी पर एक हजार किलो का लगता है भोग
श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर में नवरात्रियों के दिनों में हर रोज 56 भोग लगाये जाते है लेकिन अष्टमी वाले दिन आदिशक्ति माँ जगद्म्बा को एक हजार किलो हलुवा का भोग लगता है। उसके बाद इस हलुवा को प्रशाद के रूप में मंदिर में आए भक्तों को बांट दिया जाता है।
Mata-06 


Source: http://voinews.in/?p=806

Tuesday, 12 April 2016

आप के ATM पर है चोरों की नजर, पढिए इस चोर का प्लान

ATM-HAKER 


अगर आप एटीएम का प्रयोग करते है तो यह खबर आपके लिए है। 12 वीं फेल इन हैकरों का एटीएम से रूपये उड़ाने का फार्मूला आपको अगली बार एटीएम से रूपये निकालते वक्त एलर्ट रहने के लिए मजबूर कर सकता है।
बता दे कि एटीएम को हैंग करके रूपए निकालने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को डिबाई पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 8 एटीएम कार्ड, स्विफ्ट कार, 2 चाकू व एक तमंचा बरामद किया है। जबकि इन हैकरों के तीन साथी फरार हो गए।
एटीएम की नई अपडेट होती है पास
हैकर वसीम ने बताया कि उसकी पढाई 12वीं क्लास तक हुई है। लेकिन एटीएम को हैक करने के सारे रास्ते उसने गांव के ही अगूंठाटेक गुरू से सीखे है। वसीम ने बताया कि उसके पास एटीएम मशीनों का हर अपडेशन और मशीनों से हो सकने वाली ठगी का हर एक फार्मूला मौजूद है। पुलिस को इस बदमाश ने हर वह बात बताई जो इसने पिछले 10 महीनों में ठगी की कई वारदातों के दौरान सीखी थी।
एटीएम मशीन को बिना हाथ लगाये कर देते है हैंग
आपकी जेब में अगर एटीएम कार्ड है तो यह ठग उसे हाथ लगाये बिना एटीएम मशीन को हैक करके आपके बैंक एकाउंट को साफ कर सकता है। जरा आप भी सुनिये इस बदमाश का तत्वज्ञान…
अगूंठाटेक है वसीम का गुरू
वसीम ने यह भी बताया कि उसके साथ पकड़े गये दो लोगों में एक उसका असिस्टेंट है और दूसरा टैक्सी ड्राइवर। इस गैंग के असली हीरे तो अभी पुलिस से दूर है। वसीम ने एटीएम मशीन से ठगी करने की कला अपने गाँव के जिस बदमाश से सीखी है वह अगूँठाटेक है। लेकिन ठगी की दुनियां में उसके ज्ञान के सामने अच्छे-अच्छे आईटी एक्सपर्ट पानी भरते है।
एटीएम को हैक करने नही है बैंक अधिकारियों को जानकारी
एटीएम मशीन को हैक करके ठगी का जो नायाब तरीका ये ठग अपनाते है..उसकी जानकारी न तो पुलिस को है और न बैंक के एक्सपर्ट्स को। लेकिन एक बटन को टाइमिंग से दबाने भर से यह ठग अपनी कला का प्रदर्शन करके बाजी मार जाते है।
सवाल यह उठता है कि जो तरीके बैंक को नही मालूम…उसे बैंक ग्राहकों को कैसे बताये। इसका एक सीधा सा तरीका है कि अगली बार जब आप एटीएम बूथ में जाये तो आगे पीछे कोई नही होना चाहिए।
एटीएम का प्रयोग करते हुए इन बातों का रखे धयान
1- बैंक का कर्मचारी बताते हुए आपके बैंक खाते के बारे में जानारी लेता है तो आप उसे जानकरी न दें।
2- फोन पर बैंक का कर्मचारी बताते हुए आपका एटीएम का पिन और सीवीसी नम्बर की जानकारी मांगे तो ऐसे किसी भी व्यक्ति को जानकारी न दे। इस प्रकार के फोन कॉल फर्जी होते है।
3- एटीएम से ऑनलाइन खरीदारी करते समय ओटीपी अपने मोबाइलपर अलर्ट लगवाये, जिससे एक ही बार आपका पासवर्ड इस्तेमाल हो सकेगा।
4- एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बाद प्राप्त हुई पर्ची को वहां न फैंके।
5-एटीएम मशीन में कार्ड लगाने के बाद ट्राजेक्शन दिखाकर केवल पर्ची निकलती है तो आप एटीएम के पास रूककर इंतजार करें।
6- एटीएम से कोई भी दिक्कत होने पर ब्रांच मैनेजर या टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सूचना दें।

Watch Video:
https://youtu.be/EGxOO07LvqA
 
 
Source: http://voinews.in/?p=761

Monday, 11 April 2016

आपराधिक नही, राजनैतिक है केशव मौर्य के मामले-चन्द्रमोहन

Chandramohan

बुलंदशहर। प्रदेश बीजेपी के नये अध्यक्ष पर आपराधिक इतिहास को लेकर हो रहे हमलों से भाजपा अब आक्रामक हो गयी है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी को 2017 में जीतने की चुनौती दी है, साथ ही प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा दोहराया है। बीजेपी ने ऐलान किया है कि अब समाजवादी पार्टी के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किये जायेगे।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने आज बुलंदशहर में कहा कि मजदूर, संघर्षशील और आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर समाजवादी पार्टी बिफर रही है। केशवचन्द्र मौर्य के खिलाफ जो आपराधिक मामले है वह आंदोलन और संघर्ष के दौरान राजनीति से प्रेरित होकर दर्ज कराये गये है। किसी भी मामले में अभी तक न्यायालय ने कोई फैसला नही किया है। राजनीति से प्रेरित आपराधिक मुकदमों को मुद्दा नही बनाया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि बीजेपी के नये अध्यक्ष गरीब, दलितों, पिछड़ो के सर्वमान्य नेता है। उनके नेतृत्व पर किसी तरह का कोई सवाल नही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और जनप्रिय सरकार बनायेगी। प्रदेश बीजेपी ने तय किया है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को गाँव-गाँव तक लेकर जायेगे और जनता के दिलों में अपनी जड़े और गहरी करेगे।

अम्बेडकर जयंती से शुरू होगा ग्राम स्वराज अभियान-
बीजेपी प्रदेश में 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक ग्राम स्वराज अभियान चलायेगी। इस दौरान बीजेपी की नीतियां और केन्द्र सरकार की योजनाओं को गाँव-गाँव तक फैलाने का काम किया जायेगा। 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती से शुरू होकर यह कार्यक्रम 24 अप्रैल पंचायतराज दिवस तक चलेगा। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में देश को संबोधित करेगे। ग्रामीण जनता को प्रधानमंत्री से सीधे जोड़ने के लिए हर गाँव में बीजेपी के एक नेता की तैनाती की जायेगी। बीजेपी गाँव से जुड़कर 2017 चुनाव के लिए अपनी जमीन तैयार कर रही है।


Source: http://voinews.in/?p=755

बुलंदशहर: चोरी का शक था, इस लिए जान से मार दिया

Murder in bsr 

यूपी के बुलंदशहर में एक वकील और उसके दो बेटों ने नौकरानी के ससुर को चोरी के शक में मार डाला। 6 अप्रैल को एडवोकेट के घर में लाखों की चोरी हुई और वकील परिवार ने अपनी नौकरानी के परिवार पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने इस मामले में नौकरानी के परिवार को जॉच के बाद क्लीनचिट दे दी थी।
बुलंदशहर के राधानगर इलाके में वकील के घर में घुसे चोर करीब 60 ग्राम सोने के जेवरात चुरा ले गये। वकील परिवार ने इस घटना में अपनी नौकरानी रजनी और उसके परिवार पर चोरी का शक जताया। पुलिस ने दो दिन नौकरानी रजनी के परिवार के तीन लोगो को थाने में बिठाकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नही मिला तो उन्हें क्लीनचिट देकर छोड़ दिया गया।
रविवार की सुबह नौकरानी रजनी के ससुर होरामसिंह की उस वक्त हत्या कर दी गयी जब वह सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि होराम सिंह के शरीर पर चाटों के निशान है। जिससे एेसा प्रतित होता है कि होराम सिंह की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या की गयी हो। नौकरानी रजनी के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए कहा है कि वकील और उनके पुत्रों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
मृतक की पत्नी ओमवतीन ने पुलिस को बताया कि वकील भूपेन्द्र सिंह राणा के पुत्र बाँबी और सनी अपने साथियों के साथ उनके घर पर आकर उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाते थे। आरोपियों ने उनसे यह भी कहा था कि पुलिस से उन्हें भले ही क्लीनचिट मिल गयी हो, लेकिन वो उसे जिंदा नही छोड़ेगे।
चोरी के मामले में सफाई देते हुए होराम के परिवार का कहना है कि घटना वाली रात उनके घर में जागरण था और परिवार के सभी लोग जागरण में मौजूद थे। पुलिस इस बाद को तफ्तीश में सत्यापित कर चुकी है। लेकिन होराम की हत्या पर पुलिस खुलकर कुछ नही बोल रही है। मामला वकीलों से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूँक-फूँककर कदम रख रही है।
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। मामले की घहराई से जांच की जायेगी, जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Source: http://voinews.in/?p=743

एनजीटी का यूपी सरकार को नोटिस, नरौरा परमाणु बिजलीघर के पास हो रहा बालू खनन

Khannan-Narora

यूपी के नरौरा परमाणु संयत्र के पास के गाँव में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने यूपी सरकार को नोटिस भेजा है। मोदीनगर के फिरेसिंह प्रजापति की याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने उत्तर-प्रदेश सरकार को इस मामले पर नोटिस जारी करके जबाब मांगा है।
बुलंदशहर के डिबाई स्थित नरौरा परमाणु संयत्र से सटे गाँव गोकुलपुर खादर में कई बरसों से गंगा के किनारे अवैध खनन हो रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से होने वाले इस कारोबार में सत्ता की ताकत का जमकर इस्तैमाल होता है। बुलंदशहर में गंगा किनारे के बड़े माइनिंग प्वाइन्ट्स में से एक गोकुलपुर खादर में संभल निवासी समाजवादी नेता डॉ0 धर्मपालसिंह यादव और उनका पुत्र कई बरसों से अवैध खनन का कारोबार कर रहे है।
खनन करने का आधार 10-12 साल पुराना एक खनन पट्टा है जिसकी मियाद काफी लंबे समय पहले पूरी हो चुकी है। लेकिन जिला प्रशासन और लखनऊ निदेशालय के अफसरों की सांठगांठ से समाजवादी पार्टी के यह नेता अब तक करोड़ों रूपये की कमाई कर चुके है।
गंगा बैराज से ठीक पहले का इलाका रामसर वेटलेंड कहलाता है। यहाँ गंगाजल में दुर्लभ जलीय जीव जैसे कछुए और डाल्फिन पायी जाती है। गंगा में खनन पहले से ही प्रतिबंधित है। डब्लूडब्लूएफ के मुताबिक चार बरसों से डाउनस्ट्रीम में डाल्फिन भी मौजूद है। लेकिन इसके बाबजूद अवैध खनन बड़े पैमाने पर यहाँ किया जाता है।
गोकुलपुर खादर के ग्रामीणों ने खनन कारोबारी पर खनन प्वाइंट से सटी उनकी खेती की जमीनें भी हथियाने के आरोप लगाये है। लेकिन सपा नेता के रसूखों के दबाब के चलते जिले के आला अधिकारी इस अवैध खनन पर लगाम कसने में नाकाम रहे है।
लेकिन अब एनजीटी के नोटिस के बाद गंगा की कोख खोखली करने वालों पर कार्रवाई होती नजर आती है। इस मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी। इस सुनवाई से पहले जिला प्रशासन और राज्य पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन प्राधिकरण को प्रदेश सरकार के माध्यम से अपना जबाब एनजीटी में दाखिल करना है।


Source: http://voinews.in/?p=746

Friday, 8 April 2016

तमंचों का सौदागर गिरफ्तार, 8 तमंचे बरामद

बुलंदशहर में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में तमंचों की सप्लाई करने वाला मेरठ का बदमाश पवन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की क्राइम ब्रांच को तमंचा तस्कर पवन के बुलंदशहर में होने की सूचना मिली थी.
क्राइम ब्रांच ने उसे कोतवाली देहात के भूड़ इलाके में तमंचों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है.वहीं पवन के पास से 8 तमंचे बरामद किये गये है. पवन इलाके में किसी अपराधियों के गैंग के लिए तमंचे सप्लाई करने आया था.
तमंचों का सौदागर गिरफ्तार, 8 तमंचे बरामद
पवन ने बताया कि इन तमंचों की फैक्ट्री कहीं और है और उसे तो बना हुआ माल सप्लाई करने के पैसे मिलते है. एक खेप को खरीदार तक पहुंचाने के लिए पवन को 30 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है. पुलिस अब पवन को तमंचे सप्लाई करने वाले बदमाशों और उनके ठिकाने की तलाश में जुटी है.




Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/illegal-arms-dealer-arrested-in-bulandshahr-1396501.html

ये हैं India की ‘Iron Woman’, खूबसूरती के साथ ही बॉडीबिल्डिंग को बनाया करियर

वह एक महिला है और वो वेटलिफ्टिंग करती है, उसे इससे बाहत प्यार करती है. यहां हम बात कर रहे हैं, 36 साल की यासमीन मनक की. मनक ने हाल ही में Body Building and Fitness Federation (IBBFF) द्वारा आयोजित मिस इंडिया 2016 का खिताब अपने नाम किया है. भारत की 'आयरन वूमेन' यासमीन मनक एक खुबसूरत महिला के साथ-साथ एक बॉडी बिल्डर भी है.

खुद को हमेशा फिट रखने वाली मनक पिछले 17 सालों से वेटलिफ्टिंग कर रही हैं. हालांकि 3 साल पहले ही उनका रुझान बॉडी बिल्डिंग की ओर बढ़ा. मनक को बचपन से ही वजन उठाना और वेट लिफ्टिंग करना बहुत पसंद था.

अपने हार्ड वर्क की बदौलत वो दो गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. एक मेडल Women Physique category और दूसरा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर IBBFF में International Federation of Body Building (IFBB) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में Women Fitness का खिताब अपने नाम किया.

बता दें कि मनक दिल्ली की रहने वाली है और बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था. मनक ने कहा कि 'एक लड़की होने के नाते शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन फैमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है'. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 'बहुत से लोगों ने मुझे वेटलिफ्टिंग में करियर बनाने के लिए मना भी किया, लेकिन मैंने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया'.

हमेशा से कुछ अलग करने की चाह रखने वाली मनक बुलेट से चलती हैं और पॉवर लिफ्टिंग करती हैं. इसके साथ ही वो कहती हैं कि 'मेरी जैसी मस्कुलर बॉडी कई लड़कों की भी नहीं होती'.

मनक ने साल 2015 में ग्लैडरैग्स Mrs India 2015 का खिताब अपने नाम किया और वेटलिफ्टिंग में पुरुषों द्वारा सेट किये गए के कई सारे रिकार्ड्स तोड़े हैं.

मनक गुडग़ांव में अपना एक जिम चलाती हैं और अपने जिम में वो हर महीने करीब 300 लड़के-लड़कियों को ट्रेन करती हैं. मनक बताती हैं कि 'शुरुआत में जब लड़के मेरे जिम में आते थे तो वो आश्चर्यचकित होकर बोलते थे कि 'एक लड़की वो भी जिम ट्रेनर'. उनको मेरे ऊपर विश्वास नहीं होता था, उस टाइम अपनी काबिलियत को साबित करना मेरे लिए बेहद मुश्किल था. लेकिन मैं कभी हताश नहीं हुई. जब एक आदमी लड़की को जिम ट्रेनिंग दे सकता है तो एक लड़की आदमी को क्यों नहीं'?

रिपोर्ट के मुताबिक मनक सितम्बर में भुटान में होने वाले एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियन 2016 में भी भाग लेने जा रही हैं. उनका कहना है कि 'इस प्रतियोगिता के लिए मैं दिन रात म्हणा कर रही हूं. अपने खाने-पीने के साथ व्यायाम और वेटलिफ्टिंग पर भी पूरी तरह से ध्यान दे रही हूं'.



यासमीन मनक को उनके आने वाले सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनायें.

Source: http://www.gazabpost.com/india-s-iron-woman-yasmeen-manak-beauty-with-brawn/

Tuesday, 5 April 2016

नकली शराब को ब्रांडेड बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर में नकली शराब को ब्रांडेड बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है. हरियाणा से तस्करी कर लाई गयी शराब को यहां मिलावट के बाद बोतलों में भरा जाता था और इन्हें अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रांडो का नाम देकर धड़ल्ले से खुले बाजार में बेचा जा रहा था. पुलिस ने कई ड्रम शराब के साथ नकली शराब तैयार करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बुलंदशहर के अरनियां पुलिस की नाक के नीचे कई महीनों से नकली शराब को ब्रांडेड बनाकर बाजार में बेचने का धंधा चल रहा था. हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब को खुटैना गांव में लाया जाता था और फिर इस शराब में सोडा और कैमिकल्स की मिलावट करके उसे अंग्रेजी शराब की शक्ल दी जाती थी. मोटा फायदा कमाने के लिए शराब को बोतलों में भरकर अंग्रेजी शराब के बड़े नाम के ब्रांडों वाले रैपर इन पर लगाये जाते थे और इन्हें पैक करके बाजार में उतार दिया जाता था.
नकली शराब को ब्रांडेड बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, तीन गिरफ्तार

वहीं बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि इस फैक्ट्री में जब छापा मारा तो हजारों की तादात में बोतलें और लाखों की तादात में बोतलें पैक करने के लिए रैपर्स और ब्रांडेड शराब की बोतलों के ढक्कन मिले है. पुलिस ने रोहित, देव और राहुल नाम के तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया है. नकली शराब फैक्ट्री से एक हजार लीटर से ज्यादा शराब भी बरामद की गयी है.



Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/counterfeit-branded-wine-factory-found-in-bulandshahr-1394438.html

Sunday, 3 April 2016

कुंती के बड़े पुत्र कर्ण की कर्म स्थली बुलंदशहर



अलग-अलग लोग अलग-अलग बाते लेकिन सही मायनों में बुलंदशहर का इतिहास अगर कही से शुरू होता है तो वो कर्ण के काल से है आइए जानते है बुलंदशहर के बारे में गंगा और यमुना नदी के मध्य स्थित बुलंदशहर का इतिहास लगभग हजारो वर्ष पुराना है। कुछेसर, अनूपशहर, राजघाट, करणवास और सिकंदराबाद आदि यहां के प्रमुख स्थलों में से है। बुलंदशहर जिला नई दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और अलीगढ़ जिलों से घिरा हुआ है। यह क्षेत्र कुंती के बड़े पुत्र कर्ण की कर्म स्थली रहा है। उसके बाद राजा अहिबरन ने दुबारा से बुलंदशहर की स्थापना  की  थी। यहां पर उन्होंने बरन टॉवर की नींव रखी थी। हस्तिनापुर के पतन के पश्चात् आहर जो कि बुलंदशहर के उत्तर-पूर्व पर स्थित है पांण्डवों के लिए महत्वपूर्ण जगह रही है। कुछ समय बिताने के बाद राजा परम ने इस क्षेत्र में एक किले का निर्माण किया था।

 
क्‍या देखें 
कुछेसर: बुलन्दशहर जिला स्थित कुछेसर नई दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 18वीं शताब्दी में बना मड किला काफी प्रसिद्ध था। वर्तमान समय में इस किले को होटल में तबदील कर दिया गया है। इसके समीप पर ही बृजघाट है। यह स्थान प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों में से है। यहां घूमने के लिए सबसे उचित समय सितम्बर से मार्च है। सड़क मार्ग द्वारा हापुर यहां से लगभग बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
अनूपशहर: यह काफी पुराना शहर है। गंगा नदी पर स्थित अनूपशहर धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस जगह पर बहुत से धर्मिक सरोवर है। इसके अलावा यहां पर पूरे वर्ष किसी न किसी उत्सव का आयोजन किया जाता है।
राजघाट: बुलन्दशहर जिला स्थित राजघाट यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं। इस जगह पर बहुत सारे मंदिर स्थित है। सबसे विशेष मंदिर भगवान हनुमान का है। यहां भगवान हनुमान की 40 फीट ऊंची प्रतिमा स्थित है।
करणवास: महाभारत काल के समय यह जगह राजा करण की थी। इस जगह पर वह रोजाना 50 किलो सोना दान किया करते थे। इस जगह पर देवी कल्याणी का प्रसिद्ध मंदिर भी स्थित है।
सिंकदराबाद: बुलंदशहर से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंकदराबाद जिले का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। विभिन्न टैक्सटाइल, प्लांट, सीमेंट, स्टील, इलेक्ट्रानिक उद्योग आदि यहां पर स्थित है।
आहर: गंगा नदी के तट पर स्थित देवी अवन्तिका का प्रसिद्ध मंदिर है। इसके अतिरिक्त, यहां भगवान शिव का भी मंदिर स्थित है।

विभिन्न शहरों से दूरी
दिल्ली: 75 किलोमीटर
आगरा: 150 किलोमीटर
अलीगढ़: 60 किलोमीटर
जयपुर: 320 किलोमीटर
 एक नजर में

राज्य: उत्तर प्रदेश                                                                          क्षेत्रफल: 4353 वर्ग किलोमीटर
ऊंचाई: समुद्र तल से 237.44 मीटर                                                 भाषा: हिन्दी और अंग्रेजी
एसटीडी कोड: 05732                                                                    घूमने का समय: नवम्बर से मार्च
 
 
Source: http://www.news24express.com

Friday, 1 April 2016

रील लाइफ के बंटी से ज्यादा शातिर है बुलंदशहर का बंटी

बुलंदशहर पुलिस ने एक बंटी चोर को गिरफ्तार किया है. जो अब तक कई करोड़ रूपये का माल चोरी कर चुका है. पुलिस को इस चोर की लंबे अरसे से तलाश थी.बड़े परदे से लेकर असल जिंदगी तक दुनियां को अपने हुनर और फन से कायल करने वाला बंटी उर्फ गोपाल अब बुलंदशहर पुलिस की गिरफ्त में है.
क्राइम ब्रांच के एसपी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बंटी को सिकन्द्राबाद इलाके से गिरफ्तार किया है.चोरी की लक्जरी इनोवा कार में सवार बंटी किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने वाला था.लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने बंटी के एक और साथी सोनू पाठक को भी गिरफ्तार किया है जो बंटी की चोरियों में उसका साथ देने के लिए फर्जी अभिलेख तैयार करता था.

रील लाइफ के बंटी से ज्यादा शातिर है बुलंदशहर का बंटी
बंटी चोर अब तक सैकड़ो चोरियां कर चुका है.वहीं चोरियों की यह फेहरिस्त इतनी लंबी है कि खुद बंटी को पता नही. बंटी की चोरी-कला के कारनामें यूपी के कई जिलों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में भी आम है. बंटी ने पिछले महीने एक शोरूम में ताला तोड़कर 50 लाख से ज्यादा की एलईडी टीवी चोरी की थी.

Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/bunty-thieft-arrested-by-crime-branch-by-bulandshar-police-1392392.html