यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 2 लोगो की मौत हो गयी है,
जबकि 3 लोगों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। तीन लोग जिंदगी मौत से
जूझ रहा है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस 2 मृतकों के शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम विवेक श्रीवास्तव, आबकारी विभाग के
डिप्टी कमीशन सहित आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
गुलावठी थाना क्षेत्र के मौहल्ला भीमनगर निवासी लोकेश, हेमराज उर्फ बंटी की शराब पीने के कारण मौत हो गई। मृतक लोकेश के भाई गरीश ने बताया कि शुक्रवार की शाम को लोकेश शराब के नशें मे घर पहुंचा था और बिना कुछ खायें पीए ही सो गया। लेकिन रात करीब 3 बजे लोकेश को खून की उल्टी हुई और उसकी मौत हो गयी। जब कि मौहल्लें के ही हेमराज उर्फ बंटी (45) की शराब पीने के बाद हालत गंभीर हो गयी। परिजन हेमराज को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन हेमराज की भी रास्तें में मौत हो गयी।
मृतक हेमराज के पुत्र प्रदीप ने बताया कि हेमराज मौहल्लें मे ही अवैध तरीके से बिकने वाली शराब पीकर घर पहुंचा था, कुछ समय बाद ही हेमराज की तबियत बिगड़ने लगी और कुछ समय बाद ही अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। इसी प्रकार मौहल्लें में अवैध तरीके से बिकने वाली अवैध शराब पीने से मौहल्लें के ही रमेश, राकेश व तिलक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे हायर मेडिकल सेन्टर में भर्ती कराया गया है। शराब से 2 लोगो की मौत की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में मौकें पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौहल्ले में खुलेआम बिकती है शराब
हरियाणा से तस्करी कर लाई जाने वाली शराब गुलावठी के भीमनगर मौहल्ले में खुलेआम बिकती है। मौहल्ले की महिलाओं ने बताया कि यहां खुलेआम शराब बिकती है और परचून की दुकान से लेकर कई घरों में अवैध शराब की बिक्री के अड्डे है। दलित परिवारों के इस मुहल्ले में धड़ल्ले से खुलेआम शराब बिकती है। पुलिस और आबकारी विभाग शराब की इस अवैध बिक्री पर चुप है।
परिवार की हालत नाजूक
शराब पीकर मरने वालों में हरपाल के तीन बच्चे है और उनके परिवार की माली हालत बेहद खराब है। वही, दूसरा मृतक लोकेश है जिसकी उम्र महज 25 साल है। परिवार का जवान बेटा शराब पीने से मर गया। उसके परिवार में दूसरा कोई कमाने वाला नही है।
अम्बेडकर जयंती पर बटी थी शराब
भीमनगर मौहल्ला के लोगों ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले सभी परिवार दलितों के है। 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती थी इस मौके पर शाम को मौहल्ले में हरियाणा मार्क की अवैध शराब बांटी गयी थी। ऐसा भी हो सकता हैं कि इस शराब को पीने से इनकी तबियत खराब हुई हो।
इंडियन बूजर्स ने सरकार से की मुआवजे की मांग
शराब पीने से हुई दो लोगों की मौत के बाद इंडियन बूजर्स एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट हरी अंगीरा ने कहा कि सरकार को शराब पर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला बूजर्स ही सुरक्षित नही है। सरकार शराब पीने से मरने वाले बूजर्स के परिवारों को 10-10 लाख रूपए का मुआवजा दें। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर राज्य सरकार बूजर्स के परिवारों की मदद नही करती है तो एसोसिएशन कलैक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर देगा।
एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि मौके का जायजा लिया है। पता चला है कि मृतकों ने शराब पी थी और शराब पीने के कारण इनकी मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 2 लोगों की मृत्यु प्रमाणित हुई है।
जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने बताया कि इस मामले में एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच अधिकारी पूरे मामले की रिपोर्ट दो दिन के अन्दर प्रेषित करनी है। फिल्हाल रेडक्रास सोसाईटी से 25-25 हजार की अर्थिक मुआवजा दिया गया है।
Source : http://voinews.in/?p=853
गुलावठी थाना क्षेत्र के मौहल्ला भीमनगर निवासी लोकेश, हेमराज उर्फ बंटी की शराब पीने के कारण मौत हो गई। मृतक लोकेश के भाई गरीश ने बताया कि शुक्रवार की शाम को लोकेश शराब के नशें मे घर पहुंचा था और बिना कुछ खायें पीए ही सो गया। लेकिन रात करीब 3 बजे लोकेश को खून की उल्टी हुई और उसकी मौत हो गयी। जब कि मौहल्लें के ही हेमराज उर्फ बंटी (45) की शराब पीने के बाद हालत गंभीर हो गयी। परिजन हेमराज को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन हेमराज की भी रास्तें में मौत हो गयी।
मृतक हेमराज के पुत्र प्रदीप ने बताया कि हेमराज मौहल्लें मे ही अवैध तरीके से बिकने वाली शराब पीकर घर पहुंचा था, कुछ समय बाद ही हेमराज की तबियत बिगड़ने लगी और कुछ समय बाद ही अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। इसी प्रकार मौहल्लें में अवैध तरीके से बिकने वाली अवैध शराब पीने से मौहल्लें के ही रमेश, राकेश व तिलक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे हायर मेडिकल सेन्टर में भर्ती कराया गया है। शराब से 2 लोगो की मौत की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में मौकें पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौहल्ले में खुलेआम बिकती है शराब
हरियाणा से तस्करी कर लाई जाने वाली शराब गुलावठी के भीमनगर मौहल्ले में खुलेआम बिकती है। मौहल्ले की महिलाओं ने बताया कि यहां खुलेआम शराब बिकती है और परचून की दुकान से लेकर कई घरों में अवैध शराब की बिक्री के अड्डे है। दलित परिवारों के इस मुहल्ले में धड़ल्ले से खुलेआम शराब बिकती है। पुलिस और आबकारी विभाग शराब की इस अवैध बिक्री पर चुप है।
परिवार की हालत नाजूक
शराब पीकर मरने वालों में हरपाल के तीन बच्चे है और उनके परिवार की माली हालत बेहद खराब है। वही, दूसरा मृतक लोकेश है जिसकी उम्र महज 25 साल है। परिवार का जवान बेटा शराब पीने से मर गया। उसके परिवार में दूसरा कोई कमाने वाला नही है।
अम्बेडकर जयंती पर बटी थी शराब
भीमनगर मौहल्ला के लोगों ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले सभी परिवार दलितों के है। 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती थी इस मौके पर शाम को मौहल्ले में हरियाणा मार्क की अवैध शराब बांटी गयी थी। ऐसा भी हो सकता हैं कि इस शराब को पीने से इनकी तबियत खराब हुई हो।
इंडियन बूजर्स ने सरकार से की मुआवजे की मांग
शराब पीने से हुई दो लोगों की मौत के बाद इंडियन बूजर्स एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट हरी अंगीरा ने कहा कि सरकार को शराब पर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला बूजर्स ही सुरक्षित नही है। सरकार शराब पीने से मरने वाले बूजर्स के परिवारों को 10-10 लाख रूपए का मुआवजा दें। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर राज्य सरकार बूजर्स के परिवारों की मदद नही करती है तो एसोसिएशन कलैक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर देगा।
एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि मौके का जायजा लिया है। पता चला है कि मृतकों ने शराब पी थी और शराब पीने के कारण इनकी मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 2 लोगों की मृत्यु प्रमाणित हुई है।
जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने बताया कि इस मामले में एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच अधिकारी पूरे मामले की रिपोर्ट दो दिन के अन्दर प्रेषित करनी है। फिल्हाल रेडक्रास सोसाईटी से 25-25 हजार की अर्थिक मुआवजा दिया गया है।
Source : http://voinews.in/?p=853
No comments:
Post a Comment