बुलंदशहर में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में तमंचों की
सप्लाई करने वाला मेरठ का बदमाश पवन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस
की क्राइम ब्रांच को तमंचा तस्कर पवन के बुलंदशहर में होने की सूचना मिली
थी.
क्राइम ब्रांच ने उसे कोतवाली देहात के भूड़ इलाके
में तमंचों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है.वहीं पवन के पास से 8 तमंचे
बरामद किये गये है. पवन इलाके में किसी अपराधियों के गैंग के लिए तमंचे
सप्लाई करने आया था.
पवन ने बताया कि इन तमंचों की फैक्ट्री कहीं और है और
उसे तो बना हुआ माल सप्लाई करने के पैसे मिलते है. एक खेप को खरीदार तक
पहुंचाने के लिए पवन को 30 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है. पुलिस अब
पवन को तमंचे सप्लाई करने वाले बदमाशों और उनके ठिकाने की तलाश में जुटी
है.
Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/illegal-arms-dealer-arrested-in-bulandshahr-1396501.html
No comments:
Post a Comment