यूपी के बुलंदशहर में सरकारी स्कूलों के शिक्षक इन दिनों खासे परेशान है. टीचरों की परेशानी ही वजह है जिलाधिकारी की नई मुहिम.
स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए डीएम की इस मुहिम के तहत अब टीचरों को अपनी और स्कूली बच्चों की व्हाट्सएप्प के जरिये हाजिरी लगानी है.
इस मुहिम की अनदेखी करने और स्कूलो से गैरहाजिर डेढ़ हजार टीचरों का डीएम ने वेतन रोक दिया है.
बुलंदशहर के जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह बताते है कि स्कूलों में मिड-डे-मील, मास्टरों की गैरहाजिरी और शिक्षा गुणवत्ता को लेकर उनके पास जब शिकायतों के अंबार लग गए तो उन्होंने बेसिक शिक्षा के खंड शिक्षा अधिकारियो से व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये स्कूलों की हाजिरी लगवाने की मुहिम शुरू की.
इस मुहिम के तहत स्कूल की प्रार्थना सभा, मिड-डे-मील वितरण के वक्त और स्कूलों की छुट्टी के वक्त के फोटो इलाके के संबधित ग्रुप पर भेजने होते हैं.
बता दें, कि जिले के 2395 स्कूलों में से 1500 स्कूलों के हेडमास्टर का वेतन रोक दिया गया है. इन शिक्षकों ने डीएम के आदेशो का पालन ठेंगे पर रख दिया था.
इसके अलावा छापेमारी में लापता मिले 107 शिक्षकों का एक दिन का वेतन भी डीएम के आदेश से काटा गया है.
Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/attendence-of-childrens-in-goverment-schools-by-whatsup-picture-1493380.html
Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/attendence-of-childrens-in-goverment-schools-by-whatsup-picture-1493380.html
No comments:
Post a Comment