बुलंदशहर। भारतीय संविधान में वोटिंग के अधिकार को बहुत महत्व दिया गया है।
असल ज़िन्दगी में इस अधिकार का प्रयोग कितने लोग कर पाते हैं, इसका अनुमान
लगाना कठिन है पर बुलंदशहर में वोटरों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया।
लोगो ने आज सुबह सिटी के सभी रास्तों पर खड़े होकर एक विशाल मानव श्रृंखला
बनाई। इस मानव श्रृंखला को बनाने की मकसद आम जनता में वोटिग अवेअरनेस और
स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
यूपी में आने वाले चुनावों को लेकर आम आदमी कितना जागरूक है यह तो कोई नहीं बता सकता है। लेकिन लोगों को अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग कैसे और किस प्रकार करना है इसको मद्देनज़र रखते हुए बुलंदशहर की जनता आज सड़कों पर उतर आई। बुलंदशहर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार की सुबह काला आम चौराहे से नगर के अन्दर जाने वाले सभी मार्गो पर मानव श्रंखला बनाई। डीएम ने शान्ति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारों को आसमान में उडाकर मानव श्रंखला का शुभारम्भ किया। डीएम ने राष्ट्रीय मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन भी किया।
इस मानव श्रृंखला में तमाम सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मचारी शामिल थे। इस तरह लोगों को मतदान करने की अपील की गई साथ साथ शपत दिलाई गई। वोटिंग का अधिकार हम सही तरह प्रयोग करेंगे। मानव श्रृंखला में 50 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं की तादाद सबसे ज्यादा थी। लोगों ने हाथ से श्रृंखला बनाते हुए लोकतान्त्रिक अधिकार की अहमियत बताई।
लोगों के हाथों में थे वोटर जागरूकता स्लोगन्स और बैनर
मानव श्रृंखला काला आम स्थित शहीद स्तम्भ से शुरू होकर पूरे बुलंदशहर सिटी में फैली थी। अठारह साल पूरे कर चुके युवाओं को वोटिंग अधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। प्रशासन द्वारा लगे जा रहे विशेष वोटर जागरूकता अभियान की भी जानकारी दी। लोगों द्वारा यह दावा किया जा रहा बुलंदशहर में किया जा रहा यह कार्यक्रम अब तक का सबसे विशेष था।
डीएम ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
डीएम ने इस अवसर पर स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम की शपथ दिलायी। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से, मेरे कार्यालय स्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते है और न ही होने देते है। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।
18 वर्ष की आयु पूरी करने जुडाव ले नाम
डीएम ने काला आम चौराहे से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न गांव व कस्बों में जाकर लोगों को मतदाता जागरूकता के बारे में प्रचार प्रसार करेगा। डीएम ने लोगों से अपील की कि जिन छात्र/छात्राओं व अन्य जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना मतदाता लिस्ट में नाम अवश्य जुड़वा लें।
18 वर्ष की आयु पूरी करने जुडाव ले नाम
डीएम ने काला आम चौराहे से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न गांव व कस्बों में जाकर लोगों को मतदाता जागरूकता के बारे में प्रचार प्रसार करेगा। डीएम ने लोगों से अपील की कि जिन छात्र/छात्राओं व अन्य जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना मतदाता लिस्ट में नाम अवश्य जुड़वा लें।
Source : http://voinews.in/human-chain-by-making-people-aware-of-the-vote/
No comments:
Post a Comment