Saturday 3 December 2016

नोटबंदी 25 दिन बाद भी पब्लिक परेशान

बुलंदशहर के लल्ला बाबू चौराहे पर स्तिथ स्टेट बैंक एटीएम पर कैश निकलने के लिए लाइन मैं लगे लोग






Sunday 30 October 2016

कांग्रेस नेता को घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, फरार



UP के बुलंदशहर में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने ताबड़तोफ फायरिंग कर हत्या कर दी। कांग्रेस नेता को 7 से 8 गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगादी गई है।

– मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशीला विहार का है।
– कांग्रेसी नेता एवं राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा की शनिवार रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
– बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मिठाई देने के बहाने दरवाजा खुलवाया। दो बदमाश अंदर घुस गए।
– दोनों बदमाश शांतिस्वरूप शर्मा को शुभकामनाएं दे रहे थे तभी तीसरा बदमाश नकाब पहनकर अंदर घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
– शांतिस्वरूप शर्मा 7-8 गोली लगते ही जमीन पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गयी।
– बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बाइक पर बैठकर भाग गए।

SSP ने परिजनों से ली जानकारी
– परिजन और पड़ोसियों ने मिलकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
– सूचना पर डीएम अन्जेनय कुमार सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह, एसपी सिटी मानसिंह चौहान, सीओ सिटी और भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया।
– एसएसपी ने मृतक के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

परिजनो को भी मारने की कोशिश
– बदमाशो ने परिजनो को भी मारने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा तोड़ने का उन्हें मौका नही मिल पाया।
– वारदात की वजह गाँव की चुनावी रंजिश बताई जा रही है।

तीन दिन से कर रहे थे रेकी
– दरअसल, शांतिस्वरूप की चुनावी रंजिश गाँव के ही अमित ठाकुर से थी।
– अमित बलराम ठाकुर और अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है।
– अमित ठाकुर हाल ही में जमानत मिलने के बाद जेल से छूटा था और शांतिस्वरूप की हत्या करने के लिए तीन दिन से उनके घर के आसपास रेकी कर रहा था।
– परिजन बताते है कि इस बात की जानकारी शांतिस्वरूप को थी, लेकिन उन्होने यह बात पुलिस को नही बताई।

नेताओं का लगा जमावडा
– शांतिस्वरूप शर्मा की हत्या के बाद कांग्रेसी, बीजेपी नेता उनके घर पहुंचने लगे।
– पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

SSP ने कहा
– एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि शांतिस्वरूप शर्मा की गोली मारकर हत्या की गयी है।
– हत्या के पीछे पूरानी रंजिश बताई जा रही है। हर पहलू पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
– फिल्हाल बदमाशों को पकडने के लिए तीन टीमें गठित की गई।




source : http://voinews.in/congress-leader-killed-in-bulandshahr/

Friday 28 October 2016

दीपावली पर जनता को मिला तौफा, 2 करोड 83 लाख रूपए से बनेगी सड़क

बुलंदशहर। इस बार की दीपावली जनता के लिए खुशखबरी बनाकर आई है। अनूपशहर की जनता को इस बार टूटी हुई सड़को सड़कों से निजात मिल जायेगी। इस दीपावली अनूपशहर की खस्ता-हाल सड़कों के निमार्ण के लिए शासन की तरफ से 2 करोड़ 83 लाख रूपए का बजट पास हुआ है।

– अनूपशहर के गांव डूंगरा जाट में भैसा दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ बसपा विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने किया।
– इस मौके पर उन्होंने जनता को बताया कि शहर और गांव की टूटी हुई सड़कों के लिए शासन से 2 करोड़ 83 लाख रूपए का बजट पास हुआ है।
– उन्होंने कहा कि जनता का विकास ही हमारा मकसद है।
– विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि लखनऊ विधानसभा में कई बार क्षेत्र की सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था।
– इस बार दीपावली के मौके पर सड़कों के निर्माण का प्रस्ताप पास हो गया।
– उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से धन भी स्वीकृत हो चुका है।
– इन सड़कों के निमार्ण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा।

इन सड़कों का होगा निर्माण-
विधायक चौधरी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग से डुगरूउ मार्ग, अनूपशहर-आहार मार्ग से खालकपुर सम्पर्क मार्ग, पचदेवरा मार्ग, जहांगीराबाद-अहार मार्ग से पहाडपुर शिकोई मार्ग, मीरपुर से बकोरा मार्ग, बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग से पोडरी बम्बे की पटरी मार्ग, शेखपुर रोरा से भैयापुर मार्ग, जहांगीराबाद से भैयापुर मांजरा मार्ग, जहांगीराबाद-आहार मार्ग से सांखनी पांनी की टंकी पर होते हुए मस्जिद से बाबेजहरा तक सीसी मार्ग और सांखनी से गोधना ककरई सम्पर्क मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 83 लाख रूपए से कराया जायेगा।




source  :  http://voinews.in/diwali-gifts-to-public-in-bulndshahr/

दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर राइफल और सीयूजी फोन छीना

बुलंदशहर। झगडे की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ दबंगों ने मारपीट कर राइफल और सीयूजी मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एपी देहात और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

– मामला पहासू थाना क्षेत्र के अजीजाबाद गांव का है।
– यहां पर दो पक्षों में विवाद हो गया था।
– विवाद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया।
– तभी दबंग लोगों ने पुलिस पर पथराव व मारपीट भी की।
– पथराव और मारपीट में एक दरोगा सहित दो कांस्टेबल घायल हो गए।
– बता दे कि दबंग लोग एक कांस्टेबल से उसकी राइफल और सीयूजी मोबाइल फोन छीनकर ले गए।
– घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एपी देहात और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
– पुलिस आरोपियों को पकडने का प्रयास कर रही है।




source  :  http://voinews.in/dbangon-pelted-stones-at-the-police-in-bulandshahr/

Wednesday 26 October 2016

हवा में हुई नोटों की बारिश, लुटेरे 9 लाख 70 हजार लेकर फरार

बुलंदशहर। आपने कभी हवा में नोटों की बारिश देखी है या सुनी है नही ना, लेकिन बुलंदशहर के शिकारपुर में लुटेरो ने 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। 10 लाख की लूट करने के बाद लुटेरो ने 100-100 की तीन गडियों को हवा में उडा दिया। जिन्हें लूटने के लिए भीड़ लग गई और लुटेरे आराम से फरार हो गये।
– मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नवीन मण्डी का है।
– यहां मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी के मुनीम ललित कुमार ने सोमवार को पीएनबी बैंक से 10 लाख रूपए निकले।
– बैंक से रूपए निकालने के बाद ललित कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर मण्डी की तरफ चल दिए।
– मण्डी में दुकान से कुछ दूर दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने ललित कुमार की बाइक में टक्कर मारी दी।
– टक्कर लगने से ललित कुमार बाइक से गिर गए तभी बाइक सवार लुटेरों ने ललित कुमार से रूपए से भरा हुआ थैला छीनने की कोशिश की।
– लेकिन मुनीम ने थैला नही छोडा और लुटेरों से अकेले ही भीड गए।
– लुटेरों ने मुनीम पर बंदूक से फायर भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई।
हवा में उड़ा दिए नोट
– शोर सुनकर लोग घटना स्थल की तरफ दौड़, लोगो को अपनी और आता देखकर लुटेरों ने मुनीम के सिर पर बंदूक की बट से प्रहार कर घायल कर दिया।
– लुटेरो ने मुनीम से रूपयों से भरा हुआ थैला छीन लिया और भागने लगे।
– लेकिन लोग लुटेरों के काफी पास पहुंच गए थे।
– लोगो से बचने के लिए लुटेरो ने फिल्मी अंदाज में थैले से 100-100 रूपए की तीन गडडी निकला और हवा में उछाल दी।
– हवा में नोटों की बारिश होता देख सभी लोग नोट को लूटने मे लग गई।
– और लुटेरों की तरफ किसी का ध्यान ही नही गया। इस मौके का फायदा उठाकर लुटेरे वहां से भाग गये।
जल्दी अरेस्ट होगे लुटेरे
– शिकारपुर थाना इंचार्ज श्यामवीर सिंह ने बताया कि लुटेरों को पकडने के लिए सभी जगह नाकाबंदी कर दी गयी है।
– लुटेरों की तलाश जारी है जल्दी ही चारों लुटेरे पकड का उनके पास से लूटी गयी रकम बरामद कर ली जायेगी।
गिरफ्तारी न होने तक व्यापारियों ने मण्डी की बंद
– व्यापारी नेता व धान कारोबारी पंकज प्रधान और संजय सिंह ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी नही होने तक व्यापारियों ने मण्डी को बंद करने का निश्चिय किया है।
– उन्होंने बताया कि अब मण्डी जब ही खुलेगी जब पुलिस लुटेरों को अरेस्ट करके लूटा गया 10 लाख रूपए बरामद कर लेगी।

Source :  http://voinews.in/robbers-9-lakh-70-thousand-with-fled-from-the-scene-in-bulandshahr/

तस्‍करी का नया फंडा जानकर चौंक जाएंगे आप, डंफर पर लाद रखे थे कागज के पत्‍थर और अंदर…

बुलंदशहर। सिकन्द्राबाद पुलिस ने 370 पेटी तस्करी की अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने चार वाहनों समेत चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दीवाली के पास आते ही जिले में शराब की तस्करी शुरू हो गई है। तस्करी के जिस डंफर में शराब का यह जखीरा पकड़ा गया है उसमें शराब के ऊपर कागज के पत्थर भरे हुए थे।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
– एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि सिकन्द्राबाद पुलिस गुलावठी रोड पर गाजीपुर और बेनीपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी।
– चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डंफर सहित दो गाडियों में अरूणाचल प्रदेश की 370 पेटी तस्करी की शराब बरामद की।
– पुलिस ने एक बाइक सहित 4 शराब तस्करों को अरेस्ट किया है जबकि दो तस्करी फरार हो गए, जिन्हें जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जायेगा।
– पुलिस ने सोनू, प्रेमचन्द, संजय और रविन्द्र को अरेस्ट किया है। जबकि अनिल और दिनेश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

taskar

डम्फर के अन्दर भरे थे पत्थर
– एसपी सिटी ने बताया कि तस्करों के पास से पकड़े गए डम्फर के अन्दर कई टन वजन के पत्थर लकड़ी की खपच्चो से बनी एक छत पर टिके हुए थे।
– इतने भारी पत्थर और लकड़ी की छत पर यकीन नही होता। लेकिन जब इन पत्थरों को हाथ से उठाया गया तो यकीन हो गया।
– देखने में कुंटलों वजन के एक-एक पत्थर का वजन बेहद मामूली है।
– इतना मामूली कि 50 किलो का दिखने वाला पत्थर आप एक हाथ से उठा सकते है।
– दरअसल ये पत्थर कागज और राख के बने हुए है और इनका इस्तैमाल शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए करते थे।

कागज के थे पत्थर
– सिकन्द्राबाद पुलिस ने इलाके में चैकिंग के दौरान जब इस डंफर को रोका तो इसमें से दो बदमाश निकल भागे।
– पुलिस बहुत देर तक डंफर तलाशती रही। लेकिन पत्थर भरे होने के कारण उसका शक कम होता चला गया।
– तलाशी के दौरान जब कागज के पत्थर उठाये गये तो पुलिस को असलियत का पता चला।
– डंफर की तलाशी लेने पर उसमें 375 पेटी अंग्रेजी शराब निकली जिसकी कीमत कई लाख रूपये है।
– पुलिस ने चार वाहन समेत शराब का जखीरा पकड़ा है और 4 तस्करों की गिरफ्तारी में कामयाबी पायी है।




source  :  http://voinews.in/liquor-smuggler-arrested-in-bulandshahr/

Tuesday 18 October 2016

30 किलोमीटर लम्बी 50 हज़ार लोगों ने लिया हिस्सा, लोगो को जागरूक करने के लिए बनाई मानव श्रृंखला ।

बुलंदशहर। भारतीय संविधान में वोटिंग के अधिकार को बहुत महत्व दिया गया है। असल ज़िन्दगी में इस अधिकार का प्रयोग कितने लोग कर पाते हैं, इसका अनुमान लगाना कठिन है पर बुलंदशहर में वोटरों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। लोगो ने आज सुबह सिटी के सभी रास्तों पर खड़े होकर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई। इस मानव श्रृंखला को बनाने की मकसद आम जनता में वोटिग अवेअरनेस और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

यूपी में आने वाले चुनावों को लेकर आम आदमी कितना जागरूक है यह तो कोई नहीं बता सकता है। लेकिन लोगों को अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग कैसे और किस प्रकार करना है इसको मद्देनज़र रखते हुए बुलंदशहर की जनता आज सड़कों पर उतर आई। बुलंदशहर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार की सुबह काला आम चौराहे से नगर के अन्दर जाने वाले सभी मार्गो पर मानव श्रंखला बनाई। डीएम ने शान्ति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारों को आसमान में उडाकर मानव श्रंखला का शुभारम्भ किया। डीएम ने राष्ट्रीय मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन भी किया।



इस मानव श्रृंखला में तमाम सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मचारी शामिल थे। इस तरह लोगों को मतदान करने की अपील की गई साथ साथ शपत दिलाई गई। वोटिंग का अधिकार हम सही तरह प्रयोग करेंगे। मानव श्रृंखला में 50 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं की तादाद सबसे ज्यादा थी। लोगों ने हाथ से श्रृंखला बनाते हुए लोकतान्त्रिक अधिकार की अहमियत बताई।



लोगों के हाथों में थे वोटर जागरूकता स्लोगन्स और बैनर
मानव श्रृंखला काला आम स्थित शहीद स्तम्भ से शुरू होकर पूरे बुलंदशहर सिटी में फैली थी। अठारह साल पूरे कर चुके युवाओं को वोटिंग अधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। प्रशासन द्वारा लगे जा रहे विशेष वोटर जागरूकता अभियान की भी जानकारी दी। लोगों द्वारा यह दावा किया जा रहा बुलंदशहर में किया जा रहा यह कार्यक्रम अब तक का सबसे विशेष था।



डीएम ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
डीएम ने इस अवसर पर स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम की शपथ दिलायी। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से, मेरे कार्यालय स्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते है और न ही होने देते है। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।

18 वर्ष की आयु पूरी करने जुडाव ले नाम
डीएम ने काला आम चौराहे से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न गांव व कस्बों में जाकर लोगों को मतदाता जागरूकता के बारे में प्रचार प्रसार करेगा। डीएम ने लोगों से अपील की कि जिन छात्र/छात्राओं व अन्य जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना मतदाता लिस्ट में नाम अवश्य जुड़वा लें।

18 वर्ष की आयु पूरी करने जुडाव ले नाम
डीएम ने काला आम चौराहे से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न गांव व कस्बों में जाकर लोगों को मतदाता जागरूकता के बारे में प्रचार प्रसार करेगा। डीएम ने लोगों से अपील की कि जिन छात्र/छात्राओं व अन्य जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना मतदाता लिस्ट में नाम अवश्य जुड़वा लें।


Source  :  http://voinews.in/human-chain-by-making-people-aware-of-the-vote/