Wednesday 26 October 2016

तस्‍करी का नया फंडा जानकर चौंक जाएंगे आप, डंफर पर लाद रखे थे कागज के पत्‍थर और अंदर…

बुलंदशहर। सिकन्द्राबाद पुलिस ने 370 पेटी तस्करी की अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने चार वाहनों समेत चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दीवाली के पास आते ही जिले में शराब की तस्करी शुरू हो गई है। तस्करी के जिस डंफर में शराब का यह जखीरा पकड़ा गया है उसमें शराब के ऊपर कागज के पत्थर भरे हुए थे।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
– एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि सिकन्द्राबाद पुलिस गुलावठी रोड पर गाजीपुर और बेनीपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी।
– चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डंफर सहित दो गाडियों में अरूणाचल प्रदेश की 370 पेटी तस्करी की शराब बरामद की।
– पुलिस ने एक बाइक सहित 4 शराब तस्करों को अरेस्ट किया है जबकि दो तस्करी फरार हो गए, जिन्हें जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जायेगा।
– पुलिस ने सोनू, प्रेमचन्द, संजय और रविन्द्र को अरेस्ट किया है। जबकि अनिल और दिनेश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

taskar

डम्फर के अन्दर भरे थे पत्थर
– एसपी सिटी ने बताया कि तस्करों के पास से पकड़े गए डम्फर के अन्दर कई टन वजन के पत्थर लकड़ी की खपच्चो से बनी एक छत पर टिके हुए थे।
– इतने भारी पत्थर और लकड़ी की छत पर यकीन नही होता। लेकिन जब इन पत्थरों को हाथ से उठाया गया तो यकीन हो गया।
– देखने में कुंटलों वजन के एक-एक पत्थर का वजन बेहद मामूली है।
– इतना मामूली कि 50 किलो का दिखने वाला पत्थर आप एक हाथ से उठा सकते है।
– दरअसल ये पत्थर कागज और राख के बने हुए है और इनका इस्तैमाल शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए करते थे।

कागज के थे पत्थर
– सिकन्द्राबाद पुलिस ने इलाके में चैकिंग के दौरान जब इस डंफर को रोका तो इसमें से दो बदमाश निकल भागे।
– पुलिस बहुत देर तक डंफर तलाशती रही। लेकिन पत्थर भरे होने के कारण उसका शक कम होता चला गया।
– तलाशी के दौरान जब कागज के पत्थर उठाये गये तो पुलिस को असलियत का पता चला।
– डंफर की तलाशी लेने पर उसमें 375 पेटी अंग्रेजी शराब निकली जिसकी कीमत कई लाख रूपये है।
– पुलिस ने चार वाहन समेत शराब का जखीरा पकड़ा है और 4 तस्करों की गिरफ्तारी में कामयाबी पायी है।




source  :  http://voinews.in/liquor-smuggler-arrested-in-bulandshahr/

No comments:

Post a Comment