Wednesday 30 March 2016

दबंग तहसीलदार ने बुजुर्ग कानूनगो को लात-घूंसों से पीटा

बुलंदशहर में एक तहसीलदार ने अपने ही रजिस्ट्रार कानूनगो की पिटाई कर दी. घटना खुर्जा तहसील के तहसीलदार मनोज कुमार की दबंगई से जुड़ी है. खुर्जा के तहसीलदार मनोज कुमार ने 55 साल के बुजुर्ग रजिस्ट्रार कानूनगो की अपने चैंबर में बुलाकर जमकर पिटाई की.
पीड़ित कानूनगो श्रीपाल सिंह का आरोप है कि तहसीलदार दो कानूनगों के साथ बैठकर चुनाव समीक्षा के बारे में बात कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात का जबाब तहसीलदार मनोज कुमार को नागवार गुजरा और उन्होने अपने चैंबर में जाकर रजिस्टार कानूनगो श्रीपालसिंह को वहां बुला लिया. चैंबर में पहुंचते ही तहसीलदार ने चैंबर का दरवाजा बंद किया और रजिस्ट्रार कानूनगो को लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया
दबंग तहसीलदार ने बुजुर्ग कानूनगो को लात-घूंसों से पीटा

    श्रीपाल की आवाज सुनकर उसके साथ कानूनगो ने दरवाजा खुलवाकर उसे किसी तरह बचाया. तहसीलदार ने रजिस्ट्रार कानूनगो श्रीपाल को दायरे में रहने की धमकी भी दी. श्रीपालसिंह का आरोप है कि तहसीलदार तहसील के कम्प्यूटर कक्ष से जारी होने वाली खतौनी पर 5 रूपये कमीशन के रूप में बढ़ाना चाहते हैं जिसका श्रीपाल ने विरोध किया था.
इस घटना के बाद से जिले के सभी रजिस्ट्रार कानूनगो खुर्जा पहुंचकर तहसीलदार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और उन्होंने काम बंद कर दिया है. तहसील का लेखपाल संघ, अमीन संघ और कर्मचारी संघ भी तहसीलदार के खिलाफ खड़ा हो गया है.
सीडीओ सीआर पटेल ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है. एसडीएम खुर्जा इन्दुप्रकाश को मौके पर भेजा गया है. जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी.

Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/bulandshahr-tehsildar-beats-up-elder-official-1390961.html

Monday 28 March 2016

अधिकारी ने CDO से कहा ‘सीएम से करूगा शिकायत’, घोटाला खुलने से था नाराज

67 IAS के ट्रांसफर, बुलंदशहर की नई DM होगी शुभ्रा सक्सेना

यूपी में प्रशासनिक बड़ा फेरबदल हुआ है। रविवार को 67 IAS के तबादले कर दिए गए है। इनमें से 22 अफसर DM पद पर तैनात है। जिन अफसरों का तबादला किया गया हैं, उनमें बीतो दिनों चर्चा में आई बुलंदशहर जिले की डीएम बी.चन्द्रकला और लखीमपुर खीरी की किंजल सिंह है।

शासन ने 67 आईएएस अधिकारियों का तबादला करने के बाद लिस्ट भी जारी कर दी है। लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी किंजल सिंह को फैजाबाद की डीएम बनाया गया है। वहीं, लखीमपुर खीरी में आकाश दीप को नए डीएम का पद सौंपा गया है। बुलंदशहर में शुभ्रा सक्सेना को डीएम बनाया गया है। बुलंदशहर की डीएम बी.चन्द्रकला को शासन ने बिजनौर का नया जिलाधिकारी बनाया है।
इनके अलावा एक और महिला अफसर को नया जिला मिला है। महोबा में मोनिका रानी नई जिलाधिकारी बनाई गई हैं। अमृत त्रिपाठी सीतापुर के जिलाधिकारी बने हैं। वहीं, नरेन्द्र शंकर पांडे सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए हैं। विवेक वार्ष्णेय को हरदोई का डीएम बनाया गया है। हमीरपुर और चित्रकूट में भी नए डीएम तैनात किए गए हैं।

डीएम के रूप में तैनात इन अफसरों के अलावा भी कई आईएएस का नाम तबादला सूची में शामिल है। प्रभात कुमार दिल्ली में स्थानिक आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं, रेनुका कुमार लघु सिंचाई में प्रमुख सचिव के पद पर भेजी गई हैं। इनके अलावा मोनिका गर्ग महिला कल्याण में प्रमुख सचिव और डिम्पल वर्मा प्रमुख सचिव आईसीडीएस बनाई गई हैं। कुमार कमलेश प्रमुख सचिव रेशम बनाए गए हैं।


Source: http://bulandshahrexpress.in/2016/03/27/bulandshahr-375/

Sunday 27 March 2016

बुलंदशहर: अर्धनग्न होकर सड़कों पर नाची यूपी की पुलिस




यूपी के बुलंदशहर में पुलिसकर्मियों ने वर्दी की मर्यादा को एक बार फिर तार-तार कर दिया है। शनिवार को पुलिसकर्मियों का एक समूह शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर उतर गया। पुलिसकर्मियों ने अर्धनग्न होकर वाहियात डांस करने लगा। इस दौरान सड़क पर बच्चे व महिलाएं भी मौजूद थीं पर इन पुलिसकर्मियों को न तो इसका ध्यान रहा और न अपनी वर्दी की मर्यादा का।

अर्धनग्न होकर पुलिसकर्मी सड़क पर फूहड़ तरीके से डांस करते रहे और लोग सड़क से गुजरते रहे। इन पुलिसकर्मियों ने नियम व कानून को ताक पर रख कर बीच सड़क पर काफी देर तक उधम मचाया। इतना ही नहीं, इन पुलिसकर्मियों ने सड़क पर अर्धनग्न होकर डांस करते हुए वहीं जाम भी छलकाए। हाथों में शराब की बोतल, बदन पर बेहद कम कपड़े के साथ ये पुलिसकर्मी काफी देर तक नाचते रहे।
यह सब बुलंदशहर के स्याना में हुआ। पुलिसकर्मियों ने सड़क पर अर्धनग्न होकर शराब के नशे में डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। दूसरी तरफ सिकन्द्राबाद कोतवाली में तो एक पुलिसकर्मी ने डीजे की धुन पर वर्दी में ही डांस शुरू कर दिया। जबकि एसएसपी ने इस बार होली पर डेस कोड भी जारी किया था, लेकिन थानो और सडकों पर पुलिस का यह डांस खुलेआम एसएसपी के आदेशों की धज्जिया उडता रहा।

Source: http://voinews.in/?p=706

Saturday 26 March 2016

यूपी: DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद, आधा दर्जन लोग घायल..


बुलंदशहर होली पर DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में बबाल हो गया। गाली-गलौच के बाद बबाल इतना बढ़ा गया कि दोनो पक्षों ने आमने-सामने आकर एक दूसरे पर कई राउण्ड फायरिंग की। फायरिंग में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सिकन्द्राबाद थाना क्षेत्र के गांव बुटैना में होली पर डीजे बजाने के लेकर गांव के दो पक्षों में बबाल हो गया। गाली-गलौज के बाद दोनो पक्षों ने आमने-सामने आकर फायरिंग की जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गाँव के पूर्व प्रधान लोकेन्द्र ने अपने घर के बाहर होली के मौके पर डीजे लगाया था। डीजे लगाने का वर्तमान प्रधान ने विरोध किया और फिर मामूली से विवाद में बंदूकें निकल आयी।
दोनो पक्षों में हुई फायरिंग में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए है। जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहा से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए नाएडा रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
फायरिंग से गांव दहशत
होली पर डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पूरा गांव दहशत में है। गांव में फायरिंग सूचना आग की तरह फैल गयी, पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के सर्थक अपने-अपने घर में छूप गए। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने गांव बुटैना में डेरा डाल लिया है। एसपी सिटी ने लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है।
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाँव में डेरा डाल रखा है और फायरिंग में शामिल लोगो को चिह्नित करके उनकी गिरफ्तारियां की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि जिनके पास अवैध हथियार है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में अब हालात काबू में है।


Source: http://voinews.in/?p=693

Wednesday 23 March 2016

होली पर शराब पीकर पकड़े गये तो जाओगे जेल

बुलंदशहर में होली के पर्व पर पुलिस और प्रशासन पूरी सख्ती के मूड में है. डीएम, एसएसपी शराबी हुरियारो को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जिले में चेकिंग शुरू की गयी है और ऐसे लोगो के जेल भेजने के आदेश जारी किये गये हैं.
जिला पंचायत सभागार में हुई शांति समिति की बैठक में डीएम, एसएसपी ने बैठक में आये व्यापारियों, नेताओं, सभासदों और सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों से वार्ता की है. अधिकारियों ने होली और उसके बाद होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. डीएम बी चन्द्रकला ने कहा कि जो होली खेलना चाहे, उनकी इच्छा का सम्मान होना चाहिए. लेकिन जो होली न खेलना चाहे, उनकी इच्छा का भी सम्मान हो. जिससे होली के पर्व पर हर्ष, उल्लास और भाईचारा कायम रह सके.
होली पर शराब पीकर पकड़े गये तो जाओगे जेल
एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए कड़े निर्देश जारी किये गये हैं. हर चौराहे पर शराबियों की चेकिंग के लिए अल्कोमीटर मौजूद रहेगे. शराब पीकर वाहन चलाने वालों को जेल जाने का आदेश दिया गया है. जिला पुलिस को यह भी ताकीद की गयी है कि बाइकर्स पर विशेष नजर रखी जाये. हैलमेट न होने पर और दो से ज्यादा सवार होने की दशा में निश्चित रूप से चालान किया जायेगा.

Source: http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/alcohol-not-allowed-in-a-holi-1388163.html

Tuesday 22 March 2016

ससुर-जमाई ने मिलकर रची लूट की साजिश,2.8 लाख बरामद

बुलंदशहर में 2.80 लाख की लूट में ससुर-जमाई की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किराना कारोबारी के मुनीम के अपहरण और लूट के मामले का खुलासा कर दिया है. कारोबारी के माल की लूट करने वाला कोई और नही खुद कारोबारी का 14 साल पुराना मुनीम और उसका जमाई था. पुलिस ने लूटी गयी रकम भी बरामद कर ली है.
बीते 19 मार्च 2016 की सुबह बुलंदशहर सिटी के किराना कारोबारी राहुल खेतान ने अपने मुनीम भगवत सिंह को बैंक से रकम निकालने के लिए भेजा था. लेकिन रकम निकालने के बाद मुनीम कई घंटो तक नही लौटा. अचानक खबर आयी कि भगवत का अपहरण हो गया और बैंक से निकाली गयी रकम लुटेरों ने लूट ली. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. थोड़ी देर में भगवत और उसकी स्कूटी को पुलिस ने शहर से दूर बरामद कर लिया,लेकिन लूटी गयी रकम का सुराग नही लगा.
ससुर-जमाई ने मिलकर रची लूट की साजिश,2.8 लाख बरामद

मोबाइल डिटेल से मिली जानकारी खंगालने के बाद पुलिस के हाथ लगा भगवत का दामाद रौदास लगा. रौदास और भगवत से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. पुलिस ने रौदास की निशानदेही पर उसके घर से 2.80 लाख रुपये बरामद कर लिया.

source:- http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr/2-80-lakh-looted-from-accountant-in-mysterious-circumstances-case-workout-by-bulandshahr-police-1387425.html

Monday 14 March 2016

बजरंगदल ने कि ‘कन्हैया’ पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग, दी तहरीर ।

यूपी के बुलंदशहर में कन्हैया द्वारा महिला दिवस पर दिए गए विवादित बयान का विरोध तेज हो गया है। बजरंगदल और हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार पर सार्वजनिक भाषण के दौरान भारतीय सेना के जवानों पर बलात्कार का आरोप लगाकर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। कन्हैया पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही किए जाने से गुस्सायें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

बजरंग दल के विभाग संयोजक हेमंत सिंह ने रविवार को बुलंदशहर कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर में कहा है कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कड़ी फटकार के बाद अतंरिम जमानत पर छोड़ा गया था। लेकिन जमानत पर छूटने के बाद भी कन्हैया कुमार अपनी देश विरोधी हरकतों से बाज नही आ रहे है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस 8 मार्च को जेएनयू में सार्वजनिक भाषण के दौरान कन्हैया कुमार ने भारतीय सेना के जवानों पर महिलाओं के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाकर देश के रक्षकों की छवि को धूमिल करने का काम किया है।
हेमन्त सिंह ने कहा कि कन्हैया भारतीय लोकतंत्र द्वारा चुनी हुई भारत सरकार को लांछित करते हुए भारतीय सेना पर अनर्गल आरोप लगाकर देश की अखण्डता को विघटित करने का काम कर रहा है। कहा कि कन्हैया के ऐसे कृत्यों से भारत के दुश्मनों को बल मिलता है और विदेशों में देश और सेना की छवि को धूमिल करने का काम करा है।

हेमन्त सिंह ने कहा कि भारतीय सेना, भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है। देश की सेवा तथा सुरक्षा हेतु अपना बलिदान करने वाली भारतीय सेना का अपमान, सम्पूर्ण भारतवर्ष का अपमान है। उन्होंने कहा कि ऐसा अपमान हम नहीं सहेगें। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कन्हैया कुमार पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। लेकिन रिपोर्ट दर्ज न होने से गुस्सायें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।