Sunday 30 October 2016

कांग्रेस नेता को घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, फरार



UP के बुलंदशहर में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने ताबड़तोफ फायरिंग कर हत्या कर दी। कांग्रेस नेता को 7 से 8 गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगादी गई है।

– मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशीला विहार का है।
– कांग्रेसी नेता एवं राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा की शनिवार रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
– बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मिठाई देने के बहाने दरवाजा खुलवाया। दो बदमाश अंदर घुस गए।
– दोनों बदमाश शांतिस्वरूप शर्मा को शुभकामनाएं दे रहे थे तभी तीसरा बदमाश नकाब पहनकर अंदर घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
– शांतिस्वरूप शर्मा 7-8 गोली लगते ही जमीन पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गयी।
– बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बाइक पर बैठकर भाग गए।

SSP ने परिजनों से ली जानकारी
– परिजन और पड़ोसियों ने मिलकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
– सूचना पर डीएम अन्जेनय कुमार सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह, एसपी सिटी मानसिंह चौहान, सीओ सिटी और भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया।
– एसएसपी ने मृतक के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

परिजनो को भी मारने की कोशिश
– बदमाशो ने परिजनो को भी मारने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा तोड़ने का उन्हें मौका नही मिल पाया।
– वारदात की वजह गाँव की चुनावी रंजिश बताई जा रही है।

तीन दिन से कर रहे थे रेकी
– दरअसल, शांतिस्वरूप की चुनावी रंजिश गाँव के ही अमित ठाकुर से थी।
– अमित बलराम ठाकुर और अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है।
– अमित ठाकुर हाल ही में जमानत मिलने के बाद जेल से छूटा था और शांतिस्वरूप की हत्या करने के लिए तीन दिन से उनके घर के आसपास रेकी कर रहा था।
– परिजन बताते है कि इस बात की जानकारी शांतिस्वरूप को थी, लेकिन उन्होने यह बात पुलिस को नही बताई।

नेताओं का लगा जमावडा
– शांतिस्वरूप शर्मा की हत्या के बाद कांग्रेसी, बीजेपी नेता उनके घर पहुंचने लगे।
– पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

SSP ने कहा
– एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि शांतिस्वरूप शर्मा की गोली मारकर हत्या की गयी है।
– हत्या के पीछे पूरानी रंजिश बताई जा रही है। हर पहलू पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
– फिल्हाल बदमाशों को पकडने के लिए तीन टीमें गठित की गई।




source : http://voinews.in/congress-leader-killed-in-bulandshahr/

No comments:

Post a Comment